भिण्ड पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, 3 आरोपी पकड़े

Bhind police caught a cache of weapons, 3 accused arrested

570

भिण्ड पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, 3 आरोपी पकड़े

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

चंबल अंचल में बंदूक की गोलियों से मौतें ज्यादा होने का एक कारण यह भी है कि यहां लाइसेंसी हथियारों की संख्या तो ज्यादा है ही लेकिन अवैध हथियारों की संख्या का तो कोई अंदाज ही नहीं लगाया जा सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां अक्सर हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा जाता है। इक्का दुक्का हथियार तो अक्सर ही पकड़े जाते हैं।

ताजा मामले में भिण्ड में हथियारों का एक बड़ा जखीरा पुलिस को मिला है। यहां की मौ थाना पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को पकड़ कर उनके कब्जे से 19 अवैध हथियार जब्त किए हैं। पकड़े गए हथियारों में बंदूक, कट्टे और अधिया शामिल हैं, साथ ही दो दर्जन से अधिक राउंड भी जब्त किए गए हैं।

दरअसल भिंड की मौ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर अमायन रोड पर खड़े हुए हैं। इसी सूचना पर से पुलिस की एक टीम हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए अमायन रोड पर पहुंच गई। यहां पुलिस को हथियार तस्कर मिल गए, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। पुलिस ने कुल 3 हथियार तस्कर पकड़े हैं। पकड़े गए हथियार तस्करों से मौके पर 6 कट्टे एवं 13 जिंदा राउंड बरामद हुए। वहीं उनकी सूचना पर पकड़े गए एक अन्य आरोपी के पास से एवं घर से 5 बंदूक, एक रिवाल्वर, एक अधिया और 5 देसी कट्टे बरामद किए हैं। इस प्रकार कुल 19 अवैध हथियार एवं 28 जिंदा राउंड पुलिस ने जब्त किए हैं।

पकड़े गए हथियार तस्करों ने बताया कि वह हथियार लाकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस अब हथियार तस्करों से पूछताछ करके यह जानने का प्रयास कर रही है कि इन हथियार तस्करों ने अभी तक कहां-कहां हथियार तस्कर किए हैं। और यह कहाँ से हथियार खरीदकर लाते थे।