मदर्स डे पर समर कैम्प : फन & लर्न फेस्ट- 2023 का समापन – मां – बच्चों की एक्टिविटी प्रभावी रही

741

मदर्स डे पर समर कैम्प : फन & लर्न फेस्ट- 2023 का समापन – मां – बच्चों की एक्टिविटी प्रभावी रही

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । मदर्स डे पर माताओं-बच्चों की संयुक्त एक्टिविटी
‘ *नॉन फायर कुकिंग* ‘ प्रतियोगिता का आयोजन विबोध प्रीस्कूल अभिनंदन नगर में हुआ । जिसमें माताओं एवं बच्चों ने मिलकर कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाये..जैसे सैंडविच, भेल, स्मूथी, केक, चीज़ स्टफ्ड कैप्सिकम, बिस्किट ट्रेन, रस मलाई कुकीज़ आदि। रविवार शाम बच्चों के साथ अभिभावकों , गणमान्यजनों की उपस्थिति रंगारंग बन गई ।

– *नॉन फायर कुकिंग* प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ वीणा सिंह द्वारा किया गया,
प्रथम पुरस्कार: यूनय-चंचल नलवाया, फर्स्ट रनर अप : श्रीया-तर्निजा निगम, सेकंड रनर अप : निवान-स्वाति सिंघई रहे।
सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

इस अवसर पर विबोध प्रीस्कूल में एक माह से चल रहे समर कैम्प का समापन भी हुआ ।
4 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों द्वारा प्रशिक्षक श्रद्धा जैन के मार्गदर्शन में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा कर सराहा गया।

संगीत प्रशिक्षक चेतन व्यास के साथ जानवी, आद्या, कविता, आरव द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक अनिल सोलंकी, योगा कोच सुमित्रा प्रजापत के मार्गदर्शन में सिद्धि, नवीन, हितांश द्वारा काता एवं योगा का प्रदर्शन किया गया।

IMG 20230515 WA0083

डांस प्रशिक्षक अक्षय यादव के संयोजन में निशिका, अदिति, हिमांशी, दुर्विशा, निवान, अमीष द्वारा आकर्षक डांस प्रस्तुति दी गयी।

समर कैम्प समापन अवसर पर सभी बच्चों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रदान किये गए।

IMG 20230515 WA0084

मुख्य अतिथि के हाथों समर कैम्प प्रशिक्षकों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सेवाओं का सम्मान किया गया ।

मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं जिले के लीड महाविद्यालय मंदसौर की विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सबसे अधिक योगदान माँ का ही होता है। मदर्स डे पर आयोजन महत्व बताता है । उन्होंने कहा की इस सफल समर कैम्प के समापन के साथ अब जिमेदारी माताओं ओर अभिभावकों की है वे अब घर पर भी बच्चों को कैम्प की सीखी हुई विधाओं से जोड़ कर रखे। ओर कुशलता से अभ्यास करें । प्रवीणता बताएं ।

IMG 20230515 WA0085

डॉ वीणा सिंह ने समर कैम्प , स्कूल परिसर अवलोकन किया और विबोध की गतिविधियों, कॅरिकुलम , स्टॉफ, विद्यालय प्रबंधन की सराहना की।

स्कूल डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल ने मुख्य अतिथि डॉ वीणा सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
प्रारम्भ में अतिथि स्वागत उमा खुतवाल, गौरव सोनी ने किया ।
स्वागत संबोधन प्रिंसीपल श्रुति बटवाल ने देते हुए विबोध प्रीस्कूल और समर कैम्प की रूपरेखा प्रस्तुत
करते हुए बताया विगत 1 माह से जारी समर कैम्प में 50 से अधिक बालक बालिकाओं ने 13 से अधिक विधाओं में विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अपनी स्किल्स को बढ़ाया और प्रशिक्षण प्राप्त किया । समर कैम्प दो सत्रों में संचालित हुआ

IMG 20230515 WA0081

कार्यक्रम की प्रस्तावना, अतिथि परिचय एवं संचालन स्कूल डायरेक्टर अभिषेक बटवाल ने किया ।

इस अवसर पर कुंती पचेहरा, भावना चौधरी, मोहिनी कुमारी, खुशबू जैन, टीना चौहान, गीता शर्मा, विभा विश्वकर्मा, योगिता बटवाल, कल्पेश शर्मा, रंजीत हँस, नीतू तंवर सहित अभिभावकगण, बच्चें, विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित थे।