Gold Medal Winning Wrestlers Honoured : BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने स्वर्ण पदक विजेता पहलवानों का किया सम्मान
Ratlam : BJP के राष्ट्रीय महासचिव तथा प्रदेश के लोकप्रिय नेता कैलाश विजयवर्गीय के शहर आगमन पर श्री गढ़कैलाश सेवा समिति एवं राधाकृष्ण व्यायामशाला के संरक्षक अशोक जैन चोटाला के निवास पर सम्मान समारोह आयोजित हुआ।आयोजित सम्मान समारोह में संस्थाओं के पदाधिकारी एवं पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे,
जिनके द्वारा विजयवर्गीय का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा में राधाकृष्ण व्यायामशाला के बलराम पहलवान ने गोल्ड मेडल व कुमारी राधिका पहलवान ने रजत पदक जीत कर प्रदेश में व्यायामशाला एवं शहर का नाम गौरवान्वित किया।
उनके सम्मान में कैलाश विजयवर्गीय ने विजेता पहलवानों का पुष्पहार तथा बादाम भेंट कर अभिनंदन करते हुए सराहना की और आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सह संयोजक महेंद्र कोठारी, रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल तथा जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मंगला कुंवर सिसौदिया थे।
श्री गढ़कैलाश सेवा समिति द्वारा श्री विजयवर्गीय का फूलमाला,शाल श्रीफल से अभिनंदन करते हुए श्री गढ़कैलाश भगवान की तस्वीर भेंट की।कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं व महिला नेत्रियों ने भी विजयवर्गीय का जोरदार स्वागत करते हुए आतिशबाजी कि।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने वरिष्ठ नेता अशोक चोटाला की तारीफ में कसीदे पढ़े और कहा कि मुझे भी पहलवानी का शौक था। एक समय में रतलाम में भी काफी पहलवान हुआ करते थे।हम इंदौर में दंगल रखवाते थे जिसमें रतलाम के पहलवान भी भाग लिया करते थे।गढ़ कैलाश समिति के सभी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद।
भाजपा नेता अशोक चोटाला बहुत पुराने नेता हैं,उनको मैं 40 वर्षों से जानता हूं।वह पार्टी और समाज के लिए बहुत मेहनत करते आए हैं,मुझे बहुत गर्व है कि इनके नेतृत्व में बहुत सारी सामाजिक संस्थाएं जन सहयोग में संलग्न हैं। मैं अपनी और से सबको बधाई देता हूं।आज के समय में दंगल कम होते जा रहें हैं।यहां उपस्थित संस्थाओं के पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मेरा स्वागत कर जो विश्वास जताया हैं,मैं आप सभी का आभारी रहूंगा।
इस अवसर पर विजयवर्गीय ने रतलाम के आर्टिस्ट राजेश सोनी द्वारा निर्मित की गई कृतियों को देखकर उनकी कृतियों की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया।अतिथियों का स्वागत करते हुए अशोक चोटाला ने कहा कि विजयवर्गीय युवाओं एवं आमजन के प्रिय नेता हैं हम सभी शहरवासी आपका ह्रदय से स्वागत करते हैं।
कार्यक्रम मे श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति के संरक्षक सतीश राठौड़,पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल,मुकेश पहलवान, बद्रीलाल व्यास,दिनेश राठौर, कैलाश राठौड़,नारायण दैतवाल, कैलाश चौहान अमृत कटारिया, ओम जी व्यास,प्रदीप कटारिया, नरेश पाटीदार,राजेश चौहान, श्याम रेडा,अशोक रौतेला, रामकिशन मोरिया,कालू चौधरी पूर्व पार्षद राजेन्द्र राठौर,गोपाल परमार,सुरेन्द्र जोशी मुन्ना, देवशंकर पांडे,पूर्व मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल परिहार,वरुण राठौर, महेश सोलंकी,डॉ उषा भार्गव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*संचालन तथा आभार*
कार्यक्रम का संचालन यतीन्द्र भारद्वाज तथा आभार मनीष शर्मा ने माना।
*देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं विजयवर्गीय*