Ada Sharma’s Accident : ‘द केरल स्टोरी’ की अभिनेत्री अदा शर्मा का एक्सीडेंट!
Mumbai : अभिनेत्री अदा शर्मा एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गईं। जैसे ही उनके एक्सीडेंट की खबर सामने आई, उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे और एक्ट्रेस को टैग कर उनके हाल जानने की कोशिश की। अदा शर्मा को ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर चल रहे विवाद के कारण जान से मारने की धमकी भी मिल रही है।
अदा शर्मा ने फैंस का अपने प्रति इतने प्यार और चिंता देखकर खुद सोशल मीडिया पर अपने एक्सीडेंट और अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी। उनके साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उन्होंने चिंता जताने के लिए फैंस का आभार भी जताया। अदा के मैसेज के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है। क्योंकि, पिछले कुछ दिनों से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।
‘द केरल स्टोरी’ राजनीतिक पार्टियों और समूहों के एक वर्ग से प्रतिक्रिया का सामना कर रही है। उन्होंने दावा किया कि फिल्म सच्चाई पर आधारित नहीं है और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत का बढ़ावा देती हैं। केरल के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य में केरल स्टोरी पर बैन लगाने की घोषणा की थी।
अदा शर्मा ने कहा कि वे ठीक हैं और उनके साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘मैं ठीक हूं दोस्तों! मुझे बहुत सारे मैसेज मिल रहे हैं। क्योंकि, हमारी एक्सीडेंट होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पूरी टीम, हम सब ठीक हैं, कुछ भी सीरियस नहीं है, कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ है लेकिन चिंता के लिए धन्यवाद!’