Mahakal Bhasm Aarti: महाकाल की भस्म आरती के लिए विशेष बस चलेगी!

बस मंदिर के दरवाजे तक जाएगी, भक्तों को लाइन में भस्म आरती देखने को मिलेगी!

1029

Mahakal Bhasm Aarti: महाकाल की भस्म आरती के लिए विशेष बस चलेगी!

Indore : महाकाल के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए ये अच्छी खबर है। अब इंदौर से उज्जैन तक भस्म आरती स्पेशल बस चलेगी। यह बस उज्जैन नगर निगम चलाएगी। महाकाल की भस्म आरती रोजाना तड़के होती है। इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। भस्म आरती को महाकाल की सबसे विशेष आरती माना जाता है। इस आरती में शामिल होने के लिए लोग हर सुबह लंबी कतार लगाते हैं। भक्तों की सुविधा को देखते हुए नगर निगम ने भस्म आरती एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया।

भस्म आरती एक्सप्रेस की शुरुआत से उन श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो इंदौर में ठहरते हैं। इंदौर से उज्जैन आने और भस्म आरती में शामिल होने के लिए उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें भस्म आरती के समय अनुसार बस की सुविधा उपलब्ध होगी। बस सीधे मंदिर के दरवाजे तक जाएगी। भक्तों को मंदिर में लाइन लगाकर ही भस्म आरती देखने को मिलेगी। इंदौर से उज्जैन आने वाले लोगों को बस अभी बस स्टेंड में उतार देती हैं। जिस कारण से भक्तों को परेशानी होती है।

इंदौर में गुरुवार को U20 (अर्बन-20) सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उज्जैन के मेयर मुकेश टटवाल ने बताया कि नगर निगम ने भस्म आरती एक्सप्रेस शुरू की योजना बनाई है। यह विशेष बस निर्धारित समय पर भक्तों को इंदौर से लेकर उज्जैन जाएगी। उन्होंने कहा कि भस्म आरती पूरी होने के बाद यह एक्सप्रेस बस भक्तों को वापस इंदौर ड्राप करेगी।

मेयर ने कहा कि यह एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक बस का एक रूप होगी, जिसका संचालन नगर निगम करेगा। संभावना है कि यह सुविधा अगले महीने से शुरू हो जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि अभी भस्मारती एक्सप्रेस का किराया निर्धारित नहीं किया गया है। लेकिन, जल्द ही इसे तय कर लिया जएगा। उन्होंने कहा कि भक्तों के लिए किराया बहुत कम होगा।