Priyanka Chopra के दोस्तों ने निक जोनास को सिखा दीं हिंदी में गालियां

(प्रियंका चोपड़ा के) दोस्तों ने मुझे सभी बुरी चीजें, बुरे शब्द सिखा दिये थे

1119

Priyanka Chopra के दोस्तों ने निक जोनास को सिखा दीं हिंदी में गालियां

बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा से शादी करने के बाद निक जोनास का कई बार भारत आना हो चुका है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि भारत में उन्हें ‘नेशनल जीजू’ कहकर बुलाया जाता है और उन्हें ये पसंद है।

इतना ही नहीं, बल्कि अपने इंटरव्यू के दौरान, निक जोनास ने खुलासा किया कि जब वह पहली बार प्रियंका के साथ भारत आए थे, तो उन्हें उनके दोस्तों ने हिंदी में “अपशब्द” सिखाए थे। लेकिन उन्हें किसी भी शब्द का मतलब नहीं बताया गया था।मुझे प्रियंका के दोस्तों ने गालियां सिखा दी थीं,जब मैं पहली बार भारत आया था.उन्होंने मुझे नहीं बताया कि मैं क्या कह रहा था। लेकिन, बाद में मैं समझ गया था।”.

Priyanka Chopra Cheer Up Husband Nick Jonas In Jonas Brothers Music Concert At Las Vegas | पति निक जोनस को चियर अप करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, सामने आया 'Jonas Brothers' म्यूजिक कॉन्सर्ट

निक ने कहा कि अब वह हिंदी वाक्यों को बेहतर ढंग से समझते हैं और वह उन शब्दों पर अधिक ध्यान देते हैं जिन्हें वे जानते हैं। उन्होंने कहा, “अब कुछ चीजें हैं जो मैं समझता हूं और कुछ चीजों को एक साथ जोड़ता हूं। खासकर मैं सिर्फ उन शब्दों को सुनता हूं, जो मुझे पता हैं, जो ज्यादातर खाने के नाम हैं.

Priyanka Chopra Love story: निक जोनस से पहली मुलाकात, शादी और बेटी, ऐसी है प्रियंका की लव लाइफ : Priyanka Chopra love story: First meeting with Nick Jonas, marriage and daughter via

उन्होंने बताया कि उन्हें इंडियन खाना काफी पसंद है. साथ ही पैप्स के उन्हें जीजू कहने पर भी निक ने रिएक्शन दिया है.