G2o Summit:370 के बाद क्या? कश्मीर में अचानक पहुंचे कमांडोज

711

G2o Summit: 370 के बाद क्या? कश्मीर में अचानक पहुंचे कमांडोज

श्रीनगर में 22 से 24 मई को होने वाली G20 समिट (G20 Summit) को लेकर कश्मीर (Kashmir) में हाई अलर्ट है, G20 की ये बैठक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगी, इसमें करीब 100 डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे, मीटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के बेहद खास इंतेजाम हैं, बता दें कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वहां इस लेवल की कोई बड़ी बैठक हो रही है।

गौर हो कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में जी 20 सम्मेलन का आयोजन होने वाला है, कश्मीर की इस तस्वीर को अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर दिखाने की तैयारी है।

जम्मू-कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर भारतीय सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है, गौर हो कि G20 Meeting 22 मई से शुरू हो रही, जी20 बैठक से पहले पूरे जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मरीन कमांडो श्रीनगर में डल झील के अंदर सुरक्षा अभ्यास कर रहे हैं वहीं एनएसजी कमांडो ने सिटी सेंटर लाल चौक में तलाशी अभियान शुरू कर दिया हैं।

MP Assembly Elections: दिल्ली में 24 मई को कांग्रेस की बड़ी बैठक