DGP’s Initiative: DGP की पहल पर पुलिस परिवार के 11 हजार बच्चों को मिल रहा प्रतिभा निखारने का मौका

ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग के लिए सकारात्मक पहल

387

DGP’s Initiative: DGP की पहल पर पुलिस परिवार के 11 हजार बच्चों को मिल रहा प्रतिभा निखारने का मौका

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में हुई कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अफसरों और कर्मियों के बच्चों में कला, कौशल, आत्मविश्वास, समाजसेवा, अनुशासन, खेल भावना और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने का सुझाव दिया था। इस सुझाव पर DGP सुधीर कुमार सक्सेना ने अमल करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पहली बार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के साथ-साथ 22 बटालियनों एवं सभी जीआरपी यूनिटों में समर कैम्प्स के आयोजन किए जा रहे हैं।

मई, जून में एक माह तक चलने वाले समर कैंप्स में पढ़ाई, खेलकूद, कला, कैरियर मार्गदर्शन और अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों द्वारा समर वैकेशन का सदुपयोग किया जा रहा है, जिनमें लगभग 11 हजार से अधिक बालक, बालिकाएं और महिलाएं शामिल हो रहे हैं।

इन गतिविधियों का हो रहा आयोजन
प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित समर कैम्प में 38 गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों में फुटबॉल, वास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, हॉकी, कराते, जूडो, कुश्ती, डांस, म्यूजिक, मलखंभ आर्ट एंड क्राफ्ट, एथेलेटिक्स, कम्प्यूटर क्लास, मैथ्स क्लास, स्केटिंग, शतरंज, स्पोकन इंग्लिश, ब्यूटी पार्लर, योगा, जुम्बा, रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी, थियेटर, कुकिंग, सिलाई, घुड़सवारी, टेनिस, टेबल टेनिस, ड्रायविंग, खो-खो, मार्शल आर्ट, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, क्रिकेट, फन गेम्स आदि शामिल हैं।

बच्चों में उत्साह
प्रदेश के सभी जिलों, वाहिनियों, कमिश्नरेट और जीआरपी इंदौर में आयोजित समर कैम्प में बच्चों और महिलाओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरे प्रदेश में मई के तृतीय सप्ताह तक लगभग 11,500 बालक-बालिकाओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया। लगभग 700 प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चे और महिलाएं अपना व्यक्तित्व विकास करते हुए प्रतिभा को निखार रहे हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से सकारात्मक वातावरण निर्मित हो रहा है, जिससे बच्चे और महिलाएं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।