Lokayukta Trap : 50 हजार की रिश्वत लेते EE गिरफ्तार
Indore : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (EE) राकेश कुमार सिंघल को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हज़ार नकद और साढ़े 11 लाख के चेक से रिश्वत लेते गिरफ्तार (Arrested for Taking Bribe) किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 करोड़ 5 लाख रूपए के भुगतान के लिए 17 लाख रूपए की रिश्वत मांगी गई थी। उन्हें पालिका प्लाज़ा (Palika Plaza) स्थित ऑफिस के ग्राउंड फ़्लोर पर रंगे हाथों पकड़ा गया। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिंघल 5 लाख रुपए नगद पहले ले चुका है।
आज 50 हज़ार नकद तथा साढ़े 11 लाख रुपए सेल्फ चेक इस बात के लिए मांगे थे कि नकदी मिलते ही चेक लौटा दिए जाएंगे। पालिका प्लाजा (Palika Plaza) के भूतल में कार्यपालन यंत्री राकेश कुमार सिंघल को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।
प्रशासन की बड़ी कार्यवाही: अनियमितताएं पाए जाने पर 5 उर्वरक विक्रेताओं पर FIR दर्ज
आरडी कंस्ट्रक्शन (RD Construction) ने इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में नलकूप खनन का काम किया है। इस काम के भुगतान को लेकर अदालत में मामला लंबित है। कंपनी ने लगभग 1 करोड़ 74 लाख के कार्य कराए, जिसमें विभाग ने 1 करोड़ 30 लाख का भुगतान किया। आरडी तथा सुरक्षा निधि की राशि काटकर एक करोड़ 5 लाख की राशि उसे प्राप्त हुई, जिसके एवज में कार्यपालन यंत्री (EE) ने 17 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पहली किस्त के 5 लाख वे पहले ले चुके हैं।