Weather Update: MP में 3 दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से होगी बारिश

31 मई तक कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में होगी बारिश, दिल्ली में भी लगातार होगी बारिश

877

Weather Update: MP में 3 दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से होगी बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी हल्का रहेगा लेकिन शनिवार, रविवार, सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का नजारा हो सकता है। वैसे अभी गर्मी का असर बना रहेगा।

उत्तर भारत इस समय पश्चिमी विक्षोभ की जकड़ में है जिसके चलते कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में कई जगह भारी बारिश, तूफान की स्थिति रहेगी। राजस्थान में भी कई जगह बारिश होगी।

अभी भी हवाएं दक्षिण पश्चिम से आकर राजस्थान और उत्तर भारत से मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पूर्वी महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक तक अपना असर दिखा रही हैं जिसका आंशिक प्रभाव आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल पर भी पड़ रहा है।