UPSC में 49 रैंक प्राप्त करने वाली संस्कृति सोमानी मिली CM से और लिया आशीर्वाद

1400
UPSC में 49 रैंक प्राप्त करने वाली संस्कृति सोमानी मिली CM से और लिया आशीर्वाद

UPSC में 49 रैंक प्राप्त करने वाली संस्कृति सोमानी मिली CM से और लिया आशीर्वाद

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)की परीक्षा में 49 रैंक लाने वाली मध्य प्रदेश के धार जिले में बदनावर की सुश्री संस्कृति सोमानी ने CM निवास कार्यालय में भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम चौहान ने बेटी संस्कृति को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संस्कृति के पिता मनोज सोमानी भी मौजूद थे।

बता दें कि धार जिले के बदनावर की संस्कृति सोमानी को UPSC परीक्षा के कल आए रिजल्ट में पूरे देश में 49 रैंक मिली है। संस्कृति को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली।

Sanskriti Got 49 Rank In UPSC : बदनावर की बेटी संस्कृति सोमानी को UPSC में  49 वीं रैंक! | Mediawala

धार जिले में बदनावर क्षेत्र से पहली बार कोई युवती UPSC में सिलेक्ट हुई है। संस्कृति अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और परिवार को देती है। संस्कृति के पिता मनोज सोमानी जो भाजपा के जिला अध्यक्ष भी हैं, बताते हैं कि बेटी का लक्ष्य अटल था। बचपन से ही उसने सोचा था कि बड़ी होकर IAS अधिकारी बने और उसने उसी अनुसार अपने जीवन को ढाला और तैयारी की।

आज उसका सपना पूरा देखकर हम सभी गौरवान्वित हैं।

कोविड में पिता को खोने वाले जय बारंगे ने UPSC क्रैक की

Women blessed IAS Tina Dabi: ‘दूधो नहाओ पूतो फलो’ IAS टीना डाबी को महिलाओं ने दिया आशीर्वाद bi/