जेल में बैठकर बंदी ने Online Gambling से साउथ कोरिया, सऊदी अरब और कैलिफोर्निया से कमाए करोड़ों रुपए
भोपाल:उज्जैन की जेल में बंद एक बंदी ने यहां के एक अफसर का लैपटॉप इस्तेमाल कर आॅनलाइन गैम्बलिंग और बिटकॉइन डार्कनेट के जरिए साउथ कोरिया, सऊदी अरब और कैलिफोर्निया से करोड़ो रुपए कमा लिये। इसका खुलासा होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और बंदी को आनन-फानन में भैरुगढ़ जेल से भोपाल के केंद्रीय जेल में शिफ्ट किया गया। इस मामले में राज्य सायबर पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत पर संदेहियों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है। इसमें जेल प्रशासन के कुछ अफसर और प्रहरियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
online gambling गोरखधंधे का खुलासा
सूत्रों की मानी जाए तो उज्जैन के भैरुगढ़ जेल के अंदर से बिटकॉइन डार्कनेट और इंटरनेट गैम्बलिंग के जरिए कुछ लोगों के खातें में करोड़ो रुपए आने के बाद इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ। इसके बाद सायबर पुलिस को शिकायत की गई। सायबर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में संदेही अमर आनंद अग्रवाल को माना जा रहा है। महाराष्ट्र का रहने वाला अमर आंनद अग्रवाल 15 फरवरी 2018 से धोखाधड़ी के एक मामले में उज्जैन के भैरुगढ़ जेल में बंद है।
Rewa Lokayukt Trap : गोविंदगढ़ के TI और SI को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा