तबादले के बाद सात माह से बिना बताए गायब CMO निलंबित

784

भोपाल: नगरीय निकायों में अफसरों की मनमानी चल रही है। खरगौन के सनावद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद से से शहरी विकास अभिकरण इंदौर में परियोजना अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किए गए मंशााम निंगवाल ने नये पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ही नहीं संभाला और पिछले सात माह से बिना बताए अनाधिकृत रुप से गायब है।

आयुक्त नगरीय प्रशासन निकुंज श्रीवास्तव ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खरगौन जिले की सनावद नगर पालिका परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर कार्यरत मंशाराम निंगवाल का तबादला 18 मार्च 2021 को किया गया था। उन्हें जिला शहरी विकास अभिकरण इंदौर में परियोजना अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया था। राज्य शासन के आदेश का पालन करने के लिए प्रशासक नगर पालिका परिषद सनावद ने 19 मार्च 2021 को ही उन्हें कार्यमुक्त भी कर दिया था। लेकिन तबादले के बाद आज तक वे स्थानांतरित स्थल पर उपस्थित ही नहीं हुए और न ही इस संबंध में कोई सूचना या आवेदन प्रस्तुत किया। निंगवाल पिछले सात माह से अपने कर्त्तव्य से अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित चल रहे है। राज्य शासन ने उनके इस कार्य को गंभीर अनुशासनहीनता और कदाचार माना है। आयुक्त नगरीय प्रशासन निकुंज श्रीवास्तव ने मंशाराम निंगवाल को सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन के लिए दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है।