Weather Update: MP के पश्चिमी हिस्से में आज तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

देश के उत्तर,पश्चिम और दक्षिण राज्यों में बारिश और तेज हवाओं के साथ तूफान के भी आसार

631

Weather Update: MP के पश्चिमी हिस्से में आज तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

जैसी की संभावना थी कि पश्चिमी विक्षोभ का बड़ा हमला हो सकता है, आखिर वही हुआ। कल से जारी हमले ने भारत के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण राज्यों को हिला कर रख दिया है। अंधाधुंध हवाओं ने कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश को जबरदस्त प्रभावित किया है। इन राज्यों में तूफानी बारिश हुई है जिसकी आज भी संभावना है। यह हवाएं मध्यप्रदेश में आकर दक्षिण की तरफ मुड़ कर पूर्वी हवाओं से मेल खा रहीं हैं। यह सिलसिला उत्तर भारत में जारी रहेगा। राजस्थान में भी इसका असर रहेगा। महाराष्ट्र में इसका आंशिक असर रहेगा। पूर्वी राज्य सुरक्षित रहेंगे।

मध्यप्रदेश में पश्चिमी हिस्से में बारिश का जबरदस्त असर है। तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना आज भी रहेगी। बादल यहां से दक्षिण की तरफ मोड़ पर हैं। ये छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल तक पहुंच रहे हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के बादल भारत के दक्षिण पश्चिम भाग से चल रहे हैं। अभी भी इन का क्रम साउथ दक्षिण अफ्रीका से लेकर सऊदी अरेबिया, ईरान तुर्की से होकर भारत के उत्तरी भाग पर सर्वाधिक असर डाल रहे हैं। यह सिलसिला अभी अगले 5 दिन तक उत्तर भारत में मुख्य रूप से जारी रह सकता है।