Indore Gaurav Diwas : सुनिधि चौहान के गानों के साथ मनेगा ‘इंदौर गौरव दिवस!

740

Indore Gaurav Diwas : सुनिधि चौहान के गानों के साथ मनेगा ‘इंदौर गौरव दिवस!

Indore : लोकमाता देवी अहिल्या बाई की जन्मतिथि पर 31 मई को इंदौर गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में इंदौर में सात दिवसीय इंदौर गौरव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के अंतर्गत 31 मई को सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान सुरमयी प्रस्तुतियां देंगी। नेहरू स्टेडियम के विशाल प्रांगण में यह कार्यक्रम नि:शुल्क रखा गया है।
इस कार्यक्रम में कला, संस्कृति, साहित्य, खेल सहित अन्य क्षेत्रों की इंदौर की विभूतियों का सम्मान भी किया जाएगा। इस दिन हर घर दीपक जलेंगे। बाजारों, मुख्य भवनों, चौराहों आदि स्थानों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी। माता अहिल्या से संबंधित मंदिरों तथा छत्रियों पर भी सजावट की जायेगी। इंदौर गौरव के नाम पर हर घर में एक दिया जलाने का आह्वान सभी नागरिकों से किया गया है। इस आयोजन की तैयारियों के संबंध में एआईसीटीएसएल सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में सांसद, महापौर, कलेक्टर तथा नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न व्यापारिक, व्यवसायिक, औद्योगिक, शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक तथा स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में सर्व सहमति से तय किया गया कि लोक माता देवी अहिल्या बाई का जन्म दिवस इंदौर में पूर्ण श्रद्धा और सम्मान के साथ भव्य रूप से आयोजित किया जाए। इसमें समाज की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इंदौर शहर वासियों से आग्रह किया गया है कि वे लोक माता देवी अहिल्या बाई जन्म तिथि पर अपने-अपने स्तरों पर पूर्ण सहभागिता देवें।
महापौर ने कहा कि गौरव दिवस के कार्यक्रम को यादगार बनाया जाएगा। समाज की सक्रिय सहभागिता जोड़ी जाएगी। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि इस आयोजन में सभी शासकीय विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। आयोजन में अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराये। उन्होंने कहा कि यह आयोजन इंदौर के हर नागरिक का आयोजन है। उन्होंने शहर के नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने घरों में 31 मई को दीपक अवश्य जलाये। बाजारों, व्यवसायिक संस्थानों, चौराहों आदि पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाए।
बैठक में कलेक्टर ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से जुड़े। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। यह कार्यक्रम हमारे संस्कार, परम्परा और संस्कृति का अंग बने। ऐसे प्रयास हो। उन्होंने कहा कि इंदौर की परम्परा, संस्कृति और संस्कार है कि यहां जो भी कार्यक्र होते है, उसमें इंदौर की उत्सव प्रेमी जनता उत्साह से शामिल होती है। इस आयोजन में भी यह परम्परा कायम रखी जाये। उन्होंने बताया कि 29 मई को गौरव दिवस के तहत रक्तदान का विशेष अभियान चलेगा। इस अभियान में नागरिक स्वयं तो रक्तदान करे ही, साथ ही दूसरों को रक्त दान के लिये प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि गौरव दिवस के सभी आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में हो रहे है।