Fahmaan Khan: ‘ब्लैक फंगस ने ली फराज की जान’, याद कर भावुक हुए इमली एक्टर

855
Fahmaan Khan

Fahmaan Khan: ‘ब्लैक फंगस ने ली फराज की जान’,याद कर भावुक हुए इमली एक्टर

टीवी सीरियल ‘इमली’ से घर-घर में अपनी जगह बनाने वाले एक्टर फहमान खान एक ऐसा नाम बन चुके हैं. जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।

कितनी भी बड़ी प्ब्लम क्यों न हो, मैंने मुस्कुराकर उसे हैंडल किया

वो ब्लैक फंगस ही था जिसने उसकी जान ले ली

इस शो के बाद फहमान को कई और शोज के भी ऑफर आए। इन सब के बीच फहमान ने अपनी निजी जिंदगी के भी कुछ राज खोले हैं। दरअसल, फहमान ने अपने भाई की बीमारी को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। तो चलिए जानते हैं।

एक इंटरव्यू में फहमान ने अपने भाई के बारे बताते हुए कहा, ‘मेरे भाई और मेरी जर्नी का समय काफी अलग-अलग रहा है इसलिए मुझे उनसे कोई मदद नहीं मिली।

मैं जिस किसी से मिला, उन्होंने मुझे ऐसी बातें कहीं जो एकदम बेकार होती थीं। एक व्यक्ति ने मुझसे कुछ ऐसा कहा जो हमेशा के लिए मेरे दिल में रह गया। जब मैंने उनसे कहा कि मैं एक्टिंग को लेकर काफी पैशनेट हूं और दिल से करना चाहता हूं, तो उन्होंने जवाब में कहा कि अगर तुम इतने पैशनेट हो तो यहां क्यों आए हो वापस जाओ और थिएटर में काम करो।’

Also Read: Pain In Suicide Note : दो दिन अस्पताल भर्ती रहने के बाद प्रेमिका की मौत, 7 लोग फंसे

अपने भाई की बीमारी के बारे में बताते हुए फहमान ने कहा, ‘मेरा भाई मरने से पहले 28 दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहा था। सबसे पहले तो मैं लोगों को यह बताना चाहता हूं कि वो ब्लैक फंगस ही था, जिसने उसकी जान ले ली। उनका निधन तब हुआ जब यह पता भी नहीं चला कि कोविड के दौरान ये नया वायरस फैल गया था।’

मैं हैरान था कि वो मेरा नाम कैसे भूल सकता है

उन्होंने बताया कि भाई की तबीयत दिन-ब-दिन बिगड़ रही थी। फहमान ने बताया कि भाई से हुई आखिरी बातचीत मैंने अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली.

फहमान ने आगे कहा, ‘यह बहुत ही दिल तोड़ देने वाली बातचीत थी, जो मैंने उनसे उस वक्त की थी। मैं अपना टाइम आएगा की शूटिंग कर रहा था और उन्होंने मुझसे मेरे काम के बारे में पूछा। उन्होंने जो पहली चीज पूछी वो मेरा नाम था। यह देख के मैं इतना दुखी हुआ कि आज तक वह दर्द मेरे सीने में कहीं छुपा हुआ है।’

Also Read: MP BJP की आज शाम भोपाल में बड़ी बैठक, CM, केंद्रीय मंत्रियों सहित सभी दिग्गज नेता होंगे शामिल

जब उनका निधन हो गया तो मैं बेंगलुरु चला गया

फहमान ने बताया, ‘जब उनका निधन हो गया तो मैं बेंगलुरु चला गया और मुझे सिर्फ एक दिन का ब्रेक मिला था क्योंकि मैं एक डेली सीरियल (अपना टाइम आएगा) कर रहा था और यह एक टाइट शेड्यूल था इसलिए मुझे वापस आना पड़ा और टेलिकास्ट के लिए शूट करना पड़ा। रात में उनका निधन हो गया और सुबह मैं बेंगलुरु गया और अगली सुबह मैं सेट पर वापस आ गया। मैं जानता था कि वह चाहते थे कि हम उनकी बॉडी के सामने न रोएं और न ही कुछ करें।

Proud Parent Moment: बेटे रियान की स्कूलिंग पूरी होने पर Madhuri Dixit ने शेयर की फोटोज