Big Action In Paper Leak Case: IAS अधिकारी को हटाया, 3 सस्पेंड

1361
Another IAS asked for VRS

Big Action In Paper Leak Case: IAS अधिकारी को हटाया, 3 सस्पेंड

Bikaner: पेपर लीक मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक IAS अधिकारी गौरव अग्रवाल (Gaurav Agrawal) को हटाकर एपीओ कर दिया है। इस मामले में विभाग के 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। IAS अधिकारी गौरव अग्रवाल को फिलहाल जयपुर में ही हाजिरी देना होगी।

Education director Gaurav Aggarwal took charge gave these instructions to the officers| शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश | Hindi News, बीकानेर

शिक्षक भर्त्ती पेपर लीक मामले में बर्खास्त वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा के पदोन्नति आदेश जारी करने के प्रकरण में सरकार ने इन तीन अधिकारियों पर यह कार्रवाई की है।राज्य सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर माध्यमिक शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

1 बेटा IAS और दूसरा बड़ा कारोबारी: पिता वृद्धाश्रम में 

इन तीन अधिकारियों पर गिरी गाज

आदेश के तहत प्रीति जालोपिया, अनुभाग अधिकारी विभागीय जांच (मूल पद प्रधानाचार्य) संदीप जैन, अनुभाग अधिकारी संस्थापन एबी सेक्शन (मूल पद प्रधानाचार्य) एवं हरिश परमार कार्यवाहक प्रधानाचार्य (मूल पद वरिष्ठ अध्यापक) महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भामरी, सिरोही को उप प्राचार्य से प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति उपरांत पदस्थापन आदेश जारी करने में हुई त्रुटि के लिए राजकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

आदेश के तहत उपरोक्त अधिकारियों को नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा तथा निलम्बन काल में इनका मुख्यालय संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा विभाग, जयपुर रहेगा।

IAS अरविंद सिंह को हाईकोर्ट ने ₹5 लाख का जुर्माना लगाया, गिरफ्तार करने के भी दिए आदेश