भगवान का चिंतन ही बूरी परिस्थितियों से बचा सकता हैं : चिदम्बरानंद सरस्वती

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का दूसरा दिन ,म.प्र.संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष भरतदास बैरागी रहे मुख्य अतिथि

535
भगवान का चिंतन ही बूरी परिस्थितियों से बचा सकता हैं : चिदम्बरानंद सरस्वती

भगवान का चिंतन ही बूरी परिस्थितियों से बचा सकता हैं : चिदम्बरानंद सरस्वती

Ratlam : चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के दूसरे दिन बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी महाराज के सानिध्य में विधायक काश्यप ने पौथी पूजन की।कथा में मुख्य अतिथि म.प्र.संस्कृत बोर्ड अध्यक्ष भरतदास बैरागी रहे।उन्होने स्वामीजी का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया। कथा के पूर्व विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा स्वामी जी का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान मोहनलाल भट्ट, गोविन्द काकानी,मनोहर पोरवाल,संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप उपस्थित रहें।स्वामीजी के मुखारविंद से कथा सुनने के लिए हजारों श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।कथा के दूसरे दिन महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी ने कलयुग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस युग में भी अच्छे लोग होते है,इस बात का साक्षात प्रमाण यह कथा है,जिसका आयोजन राजनीति,सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले विधायक चेतन्य काश्यप कथा करा रहे है।सबको अच्छे काम को प्रोत्साहित करना चाहिए। कलयुग का जितना समय है उतना रहेगा।हम सोचते है कि जब परिस्थिति बदलेगी तब हम कुछ करेंगे।कथा का संदेश यह कहता है कि परिस्थिति बदलने का इंतजार मत करों,आप अभी से प्रयत्न करो परिस्थिति अपने आप बदल जाएगी।उन्होनें कहा कि परिस्थिति किसी को रोकती नहीं है लेकिन लोग सुविधा भोगी हो गए है,जो लोग परिस्थिति बदलने की राह देखते है।

भगवान का चिंतन ही बूरी परिस्थितियों से बचा सकता हैं : चिदम्बरानंद सरस्वती

स्वामीजी ने कहा कि भगवान का चिंतन ही बूरी परिस्थितियों से बचा सकता है,इसलिए सबको भगवान का चिंतन करना चाहिए।कोई कुछ भी कहे आप भगवान का कीर्तन करना छोड़ना नहीं।समय के फेर ने हमारी प्रवृति ऐसी बना दी है कि परिवार के साथ हम फिल्म देखने जाते है लेकिन कथा सुनने नहीं जाते। जबकि कथा में भी परिवार के साथ जाना चाहिए।यदि बच्चों को संस्कारी बनना है तो उन्हे बचपन से ही कथा में लेकर जाए।हर बच्चे को धर्म की जानकारी होना चाहिए, क्योकि स्कूलों में शिक्षा दे सकते है लेकिन संस्कार कथाओं से मिलेंगे।मुख्य अतिथि श्री बैरागी ने इस अवसर पर कहा कि यह भागवत सामान्य नहीं है।आज गंगा दशहरा है और रतलाम में इसके माध्यम से ज्ञान की गंगा प्रवाहित हो रही है।इससे समाज सुदृढ़, चरित्रवान और निष्ठावान बनता है। उन्होने कहा कि मातृ शक्ति पीढ़ियों को आगे बढ़ाती हैं।परिवार कैसा बने वह मातृ शक्ति पर ही निर्भर करता है।शमातृ शक्ति ही संपूर्ण भारत का निर्माण कर राष्ट्र को वैभव पर ले जा सकती है।ऐसे धार्मिक प्रसंगों के कारण ही आज भारत पुनः विश्व गुरू के रूप में स्थापित होने जा रहा है।

भगवान का चिंतन ही बूरी परिस्थितियों से बचा सकता हैं : चिदम्बरानंद सरस्वती

भगवान का चिंतन ही बूरी परिस्थितियों से बचा सकता हैं : चिदम्बरानंद सरस्वती

इन्होंने लिया स्वामी जी का आशीर्वाद
कथा के आरंभ में श्री त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ ट्रस्ट मंडल के राजेंद्र लुणावत एवं ट्रस्टीगण,श्री मारवाड़ी सेन समाज के सूर्य प्रकाश तंवर,जगदीश वर्मा, संजय पंवार,विनोद तंवर, जयप्रकाश वर्मा,मनीष तंवर, कपिल सेन एवं समाजजन,मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के अशोक सोनी एवं साथी, मेवाड़ा भाम्भी सूत्रकार समाज के जगदीश हरारिया एवं समाजजन, श्रीमाली ब्राहम्ण समाज के प्रकाश व्यास एवं समाजजन,श्री वाल्मीकि समाज के विजय खरे, कमल पटेल एवं साथीगण,श्री वैष्णव बैरागी समाज के संतोष बैरागी,सर्जुदास बैरागी,मुकेश बैरागी,शिवनारायण बैरागी, मनोहर बैरागी एवं समाजजन, श्री गोपाल गोशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद सुरेका एवं ट्रस्ट मंडल,आर्ट ऑफ लीविंग जिला प्रमुख चंद्रेश भाग्यवानी,रविंद्र गहलोत एवं साथी,जनशक्ति संस्था राधावल्लभ खंडेलवाल एवं साथी भाजपा मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित एवं मंडल पदाधिकारीगण,बरबड़ हनुमान मंदिर ट्रस्ट,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी सहित विभिन्न संगठनों ने किया।