IAS Officers Transfer In MP: मध्य प्रदेश में IAS अधिकारियों के तबादले

1654
Another IAS asked for VRS

IAS Officers Transfer In MP: मध्य प्रदेश में IAS अधिकारियों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

2004 बैच के जॉन किंग्सली ए आर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को अब सचिव मध्य प्रदेश शासन नर्मदा घाटी विकास विभाग और जल संसाधन विभाग बनाया गया है। उन्हें संचालक पुनर्वास नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भी पदस्थ किया गया है।

2007 बैच की स्वाति मीणा नायक प्रबंध संचालक महिला वित्त एवं विकास निगम को अब केवल सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग बनाया गया हैएम गोपाल चंद्र डाढ़ को अब आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया है। उनके पास उनके वर्तमान प्रभार का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

2009 बैच के अभिषेक सिंह को सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है। रत्नाकर जा 2012 बैच के अधिकारी को उपसचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग से अब उप सचिव श्रम विभाग बनाया गया है। 2016 बैच के संजय कुमार जैन उप सचिव श्रम विभाग को उप सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग बनाया गया है।

1992 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कल्पना श्रीवास्तव अब मछुआ कल्याण और मत्स्य विभाग के साथ-साथ आयुष विभाग के प्रमुख सचिव का कार्य भी देखेंगी। अनिरुद्ध मुखर्जी प्रमुख सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कार्यभार देखेंगे।

उमाकांत उमराव प्रमुख सचिव खाद्य विभाग के साथ-साथ प्रमुख सचिव सहकारिता का प्रभार भी देखेंगे। राघवेंद्र सिंह प्रमुख सचिव खनिज वर्तमान में अपने कर्तव्यों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपई सुशासन एवं विश्लेषण संस्थान का प्रभार भी देखेंगे। मुकेश गुप्ता आयुक्त नगर और ग्राम निवेश तथा प्रमुख सचिव योजना आर्थिक और सांख्यिकी विभाग,वर्तमान कार्यों के साथ-साथ सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग का प्रभार भी अतिरिक्त रूप से देखेंगे। पी नरहरि आयुक्त उद्योग अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग का कार्य भी देखेंगे।

राकेश कुमार श्रीवास्तव अपर सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अपने वर्तमान कार्यों के साथ साथ संचालक भोपाल गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास का काम भी देखेंगे। मनोज पुष्प उप सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग तथा उप सचिव वाणिज्य कर विभाग प्रबंध संचालक महिला वित्त एवं विकास निगम का प्रभार अतिरिक्त रूप से देखेंगे।