Special Public Relations Campaign : केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि जनता तक पहुंचाने का निर्णय!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा ने 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान की योजना बनाई है। इसके जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यक्रम तय किया गया। इस अभियान के दौरान हर बूथ तक केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है। यह बात भाजपा जिला कार्यालय धार में आयोजित बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कही।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, युवा आयोग अध्यक्ष डॉ निशांत खरे, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, भाजपा जिला प्रभारी और उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, धार विधायक नीना वर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, भाजपा जिला महामंत्री सन्नी रिन, प्रकाश धाकड़, जयराम गावर मंचासीन रहे।
स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने दिया। धार जिला हर कार्यक्रम में अग्रणी रहा है। हम जिले की सभी विधानसभा जीतेंगे तभी यह मेहनत सफल होगी और यह तभी संभव होगा जब सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे।
युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ निशांत खरे ने कहा कि विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान व्यापारियों का सम्मेलन, विधानसभा स्तर पर विकास तीर्थ कार्यक्रम, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मंडल स्तर पर भोजन पर चर्चा, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस पर योग कार्यक्रम, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बूथ स्तर पर मनाना, 20 जून से 30 जून तक घर घर महा जनसंपर्क करना, 25 जून को आपातकाल की विभीषिका से सभी को अवगत कराना, पत्रकार, साहित्यकार, कवियों का सम्मेलन आदि कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई।