डकैती: चौकीदार को बेहोश कर,दंपत्ति को बंधक बना, नकाबपोस, 50 लाख के जेवर व नगद ले गए

3648

डकैती: चौकीदार को बेहोश कर,दंपत्ति को बंधक बना, नकाबपोस, 50 लाख के जेवर व नगद ले गए

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में 50 लाख रुपए से अधिक की डकैती को अंजाम दिया गया। यहां पूर्व सरपंच के घर पर चार- पांच नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला। उन्होंने चौकीदार को बेहोश कर रात को घर में दाखिल हुए। जिसके बाद दंपत्ति को बंधक बनाया और बंदूक तानकर घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। लूटपाट कर आधे घंटे के अंदर ही बदमाश पीछे के दरवाजे से भाग खड़े हुए। बदमाशों की तलाश पुलिस ने प्रारंभ कर दी है। हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों ने 50 लाख रुपए से अधिक की लूटपाट की। सोमवार रात तकरीबन 2 बजे ग्राम खमलाय में पूर्व सरपंच हीरालाल पटेल के घर में चौकीदार को बेहोश कर बदमाश दाखिल हुए।

IMG 20230606 WA0127

चार से पांच की संख्या में घुसे बदमाशों ने दंपत्ति को बंधक बनाया और बंदूक तानकर घर में लूटपाट की। आधे घंटे में ही बदमाशों ने नकदी व आभूषण पर हाथ साफ कर मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही छीपाबड़ थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकर मौके पर दल बल के साथ पहुंचे जिन्होंने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बदमाशों ने घर में प्रवेश के दौरान लगे सभी कैमरों के कनेक्शन काट दिए। इस दौरान घर में सो रहे हीरालाल पटेल के छोटे बेटे आदित्य पटेल की नींद खुल गई। जिन्होंने बदमाशों को देखकर आवाज लगाई। बदमाशों ने आदित्य को पकड़ लिया, इस दौरान आदित्य व उसकी पत्नी के हाथ-पैर बांधर दिए गए। एक बदमाश उन पर बंदूक तानकर खड़ा रहा। जबकि अन्य बदमाश आलमारियों को खंगालने लगे। बदमाशों ने सोने के जेवर और नकदी को लूट लिया। आधे घंटे में आलमारियों को तोड़कर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया। बताया गया है कि डकैती की इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घर के पीछे के रास्ते से भाग गए। आदित्य के मुताबिक उनके जाने के बाद किसी तरह से बंधी रस्सी को खोली गई। इसके बाद उन्होंने घर के चौकीदार के फोन से बड़े भाई को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी उदयभान सिंह, छीपाबड़ थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकर मौके पर पहुंचे जिनके बाद मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस द्वारा इस मामले में साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। पुलिस द्वारा बदमाशों की खोजबीन के लिए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया था। डॉग घर के पीछे से बारंगा रोड पर तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर तक गया। इस दौरान जहां पर वह रुका वहां से एक शराब की बोतल भी पाई गई है। मामले को लेकर पुलिस द्वारा हर बिंदु की जांच की जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की गई होगी। जो घर से पहले से परिचित रहा हो वही इतनी जल्दी इस तरह की लूटपाट को अंजाम दे सकता है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस संबंध में खिरकिया एसडीओपी उदयभान सिंह का कहना है कि बीती रात हमें लूटपाट की सूचना मिली थी। जहां से सोने-चांदी के गहने और नकदी बदमाश लेकर भाग गए हैं। टीम मामले की जांच कर रही है।