
Journalist Avnish Jain Passed Away : वरिष्ठ पत्रकार अवनीश जैन का निधन, बांबे हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली!
Indore : वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक भास्कर नई दिल्ली के संपादक अवनीश जैन का निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
वे पिछले 10 दिन से दिल्ली के यकृत एवं पित्त संस्थान में भर्ती थे। बुधवार को उनको दिल्ली से एयर एंबुलेंस से इंदौर बॉम्बे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। लेकिन, गुरुवार रात उनका निधन हो गया।
अवनीश जैन 1996 से दैनिक भास्कर से जुड़े हुए थे। वे दैनिक भास्कर के राज्य संपादक होने के साथ ही दिल्ली संस्करण के राजनीतिक संपादक भी थे।
मीडियावाला की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि।





