Karnataka Deputy CM : बीजेपी इमोशनल मुद्दों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही!

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इंदौर में मीडिया से बात की!

563

Karnataka Deputy CM : बीजेपी इमोशनल मुद्दों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही!

Indore : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार आज इंदौर आए। वे आज सुबह पीतांबरा पीठ गए और उसके बाद इंदौर आकर महाकाल के दर्शन करने उज्जैन रवाना हुए। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कर्नाटक सरकार की नीतियां स्पष्ट की। उन्होंने बीजेपी पर हमले बोलते हुए कहा कि अभी समय विकास का है, देश को आगे बढ़ाने का है। लेकिन, बीजेपी इमोशनल मुद्दों को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है जो गलत है। उन्होंने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाए जाने के सवाल पर कहा कि समय आने पर सारे चुनावी वादे पूरे होंगे।

मीडिया के पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में संघ को जिस तरह जमीन आवंटित की है, उसका परीक्षण करवाया जाएगा। उसके बाद फैसला किया जाएगा। लेकिन, उन्होंने कहा कि सरकार सभी फैसले समझ बूझकर करेगी। सरकार की मंशा किसी से भेदभाव करने की नहीं मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़े एक सवाल पर शिवकुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और यहां भी कर्नाटक की तरह कांग्रेस की सरकार बनेगी इसमें कोई शंका नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत विभिन्नताओं वाला देश है, यहां पर कोई मानसिकता रखकर फैसले नही किए जाते। लेकिन, बीजेपी सरकार भेदभाव बरतकर फैसले करती है, पर कांग्रेस ऐसा नहीं करती।

धार्मिक यात्रा पर आए
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के शिवकुमार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर समेत तीन धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर मध्य प्रदेश पहुंचें। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त जीत के बाद इस यात्रा को धन्यवाद यात्रा के रूप में देखा गया है। वे दतिया जिले के प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ में पूजा-अर्चना के बाद इंदौर आकर उज्जैन गए।