दिव्यांगजनो को एक सौगात: 9 करोड़ से दिव्यांगों के लिए संवेदी पार्क

सिपडा योजना के तहत 2 करोड़ 25 लाख की पहली किस्त हुई जारी

469
दिव्यांगजनो को एक सौगात: 9 करोड़ से दिव्यांगों के लिए संवेदी पार्क

दिव्यांगजनो को एक सौगात: 9 करोड़ से दिव्यांगों के लिए संवेदी पार्क

छतरपुर: छतरपुर जिले के दिव्यांगजनो को एक सौगात मिली है। दिव्यांगों के लिए छतरपुर शहर के सिंचाई कॉलोनी में 9 करोड़ की लागत से दिव्यांगों के लिए पार्क बनाया जाएगा. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय विकलांग व्यक्तियों का अधिकारिता (दिव्यांगजन) द्वारा राशि जारी को गई है।

दिव्यांगजनो को एक सौगात: 9 करोड़ से दिव्यांगों के लिए संवेदी पार्क

केन्द्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार और कलेक्टर छतरपुर संदीप जीआर के प्रयास से यह सौगात मिली है। जहां अब सिपडा योजना के तहत छतरपुर में दिव्यांगों के लिए संवेदी पार्क 2 एकड़ जमीन में विकसित किया जाएगा। जिसके जल्द निर्माण के लिए टेंडर जारी होगा।