CM पृथ्वीपुर में जिसके घर रात रुके, जिनके यहां खाना खाया, उन तीनों को CM House बुलाया!

प्रदेश में जनता का राज चलेगा, गड़बड़ करने वालों को सही कर देंगे

622
CM पृथ्वीपुर में जिसके घर रात रुके, जिनके यहां खाना खाया, उन तीनों को CM House बुलाया!

Prathvipur : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति के सम्मान और पिछड़ों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। पृथ्वीपुर से ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना’ (Chief Minister Residential Land Rights Scheme) की शुरूआत की जा रही है, जिसमें ऐसे हर व्यक्ति को आवासीय भूमि का अधिकार-पत्र दिया जाएगा, जिसके पास रहने के लिये जगह नहीं है।

मुख्यमंत्री ने Chief Minister Residential Land Rights Scheme के तहत 5 हितग्राहियों को भू-अधिकार-पत्र प्रदान किए। CM ने कहा कि प्रदेश में केवल जनता का राज चलेगा। हम गड़बड़ करने वालों को सही कर देंगे। सबको न्याय मिलेगा। हम जनता के मान-सम्मान और शान में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे।

जनता की सेवा ही हमारा ध्येय है। प्रदेश में हर गरीब को झोपड़ी की जगह पक्का मकान दिलाया जाएगा। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे पूरा कर लिया गया है तथा 15 हजार 844 नए नाम जुड़े हैं। हर वर्ष प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाकर ग्रामीण परिवारों को आजीविका एवं आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान की जा रही है। हमारा यह प्रयास है कि स्व-सहायता समूह की हर महिला को प्रतिमाह कम से कम 10 हजार रूपए की आमदनी हो।

CM ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार सुनिश्चित किया जा रहा है। हम सभी के लिए आवास की व्यवस्था कर रहे हैं।

CM ने कहा कि पृथ्वीपुर प्रवास के दौरान मैंने सीताराम केवट के घर रात्रि विश्राम और काशीराम कुशवाह तथा ठाकुरदास अहिरवार के घर भोजन किया। मैं तीनों को मुख्यमंत्री निवास आमंत्रित करता हूँ।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि प्रदेश में 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

लोक निर्माण मंत्री एवं निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि पृथ्वीपुर क्षेत्र के लोगों की जो भी मांगे है उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड जैसा अपनत्व पूरी दुनिया में कही भी देखने को नहीं मिलता।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के हित में कार्य कर रही है। प्रदेश में आयुष्मान योजना में 5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि पृथ्वीपुर में गरीबों को विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम में पृथ्वीपुर विधायक डॉ. शिशुपाल यादव सहित जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।