Cyclone Biporjoy: तूफान का कहर,तेज हवाओं के साथ बारिश,पेड़ और बिजली के खंभे गिरे,यातायात प्रभावित

1783

Cyclone Biporjoy: तूफान का कहर,तेज हवाओं के साथ बारिश,पेड़ और बिजली के खंभे गिरे,यातायात प्रभावित

अहमदाबाद: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बढ़ते प्रभाव के कारण द्वारका, जामनगर,भुज और राजकोट सहित तटीय जिलों में बारिश शुरू हो गई है।बुधवार दोपहर से सौराष्ट्र के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।सौराष्ट्र के कच्छ के 65 गांवों में बिजली कटौती हुई हैं।कोई 12020 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।जामनगर ग्रामीण क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है।अब तक 47 हजार से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका हैं। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए तत्काल 597 टीमें तैयार की गई हैं।

NDRF में जनरल डिप्टी चिकित्सा अधिकारी डॉ विरल चौधरी का कहना है कि हमारी कल तक 17 टीमें तैनात थीं और 2 टीमें रिजर्व में थी। आज उन दोनों टीमों को भी बुला लिया गया है। इन दोनों टीमों को नखत्राणा और भुज के लिए मूव किया है। लैंडफॉल से पहले हम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को निकालने का कार्य कर रहे हैं।