Controversial Book : सलमान खुर्शीद की किताब MP में बैन होगी

862

Bhopal : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिंदुत्व को खंड खंड करने वाली सलमान खुर्शीद की किताब को MP में बैन करने के लिए कानून विशेषज्ञों की राय ली जाएगी।

गृह मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि हिंदुत्व एक जीवन पद्धति है, इसके बाद भी ये उस पर भी सवाल उठाने लगें। बार-बार हिंदुओं पर टिप्पणी की जाती है। भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वालों से सबसे पहले राहुल गांधी ही मिलने गए थे। ये उसी विचारधारा को आगे बढ़ाने की कोशिश हो रही है। लोग हिंदुत्व को खंडित करने और देश को जातियों में बांटने का कोई अवसर ये नहीं छोड़ते। महान भारत नहीं, बदनाम भारत कहने वाले कमलनाथ के विचार को ही आगे बढ़ाया जा रहा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं विधि विशेषज्ञों से राय लेकर सलमान खुर्शीद की इस किताब को बैन करवाऊंगा।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, नरोत्तम मिश्रा-