वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री का दुःखद निधन

544

भोपाल: भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री सोमदत्त शास्त्री (70) का आज सुबह देवलोक गमन हो गया। वे देश के जाने-माने कलमकारों में से एक थे। उन्होंने देश के कई पत्र-पत्रिकाओं में कलमकार के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। पिछले चार साल पूर्व दैनिक भास्कर समाचार पत्र से सेवानिवृत्त हुए थे। तब से “The Bureaucrat World ” पत्रिका का संपादन कर रहे थे।

*मीडियावाला की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि*