21वीं नेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन से 6 शूटरों का चयन हुआ

654
21वीं नेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन से 6 शूटरों का चयन हुआ

21वीं नेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन से 6 शूटरों का चयन हुआ

Tiruanantpuram : केरल के तिरुवनंतपुरम में 9 जून से 14 जून तक आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में भारत वर्ष के 1 हजार से अधिक शूटरों ने भाग लिया।जिनमें से रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन से 6 शूटरों का चयन हुआ।

कोच नॉर्थ जोन मेडलिस्ट भूपेंद्र सिंह सिसोदिया व सेक्रेटरी नेशनल मेडलिस्ट उमंग पोरवाल ने मीडियावाला को जानकारी देते हुए बताया कि राइफल्स एसोसिएशन के आयुष गौड, आरिश खान,मृत्युंजय सिंह और शौर्यवर्धन सिंह राठौर ने इंडियन शूटिंग ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया।साथ ही हर्षवर्धन सिंह राठौर व ध्रुव राज सिंह सिसोदिया ने रीनॉन शॉट की उपाधि प्राप्त की।आयुष, मृत्युंजय,शौर्यवर्धन सिंह व आरिश आने वाले इंटरनेशनल कंप्टीशन के लिए भारतीय टीम में ट्रायल्स देंगे।साथ ही भोपाल में आयोजित पिस्टल केएसएस नेशनल टूर्नामेंट में डॉक्टर गौरव कक्कर ने भी रिनोन शॉट की उपाधि प्राप्त की।

21वीं नेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन से 6 शूटरों का चयन हुआ

चयनित खिलाड़ियों के लिए शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने शूटरों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आने वाले अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में रतलाम के शूटरों को मेडल के लिए भरपूर कोशिश करने का मशविरा दिया और प्राप्त करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।