Seat Reserve for Hanuman ji : ‘आदिपुरुष’ रिलीज, हर शो में हनुमान जी के लिए एक सीट खाली रखी!
Mumbai : प्रभास, सैफ अली खान और कृति सैनन की मल्टीस्टारर धार्मिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज रिलीज हो गई। इस फिल्म की जिस तरह एडवांस बुकिंग हुई है, उससे फिल्म की कामयाबी में कोई शंका नहीं रह गई। फिल्म को भी अच्छा रिस्पांस मिला है। मेकर्स ने इस फिल्म के हर शो में थियेटर की एक सीट हनुमान जी के लिए खाली रखने का फैसला किया था। वह किया भी जा रहा है। हनुमान जी के लिए रिज़र्व सीट पर बकायदा सफ़ेद कपड़ा बिछाकर हनुमान जी का फोटो रखा गया है। पहले अफवाह उड़ी थी कि हनुमान जी वाली सीट के पास वाली सीट महंगी होगी, पर बाद में इस बात को गलत बताया गया।
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म अच्छी कमाई करेगी। फिल्म मेकर्स ने घोषणा की थी कि स्क्रीनिंग के दौरान हर सिनेमाघरों में एक सीट हनुमान जी के लिए रिजर्व रखी जाएगी। यह भी खबर चली थी कि हनुमान जी की रिजर्व सीट के पास वाली सीट पर बैठकर ‘आदिपुरुष’ देखने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। बाद में मेकर्स ने इस खबर को सिरे से ख़ारिज करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की थी। बताया गया कि जो सीट हनुमान जी के लिए रिजर्व होगी, उसके पास वाली सीट के लिए ज्यादा रकम नहीं चुकाने होंगे, यह महज एक अफवाह है।
एक सीट खाली रखने की घोषणा वास्तव में भगवान हनुमान के प्रति समर्पण भाव है। दरअसल, लोगों की आस्था है कि जब भी कहीं रामायण पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान स्वयं प्रकट होते हैं। फिल्म मेकर्स ने भी अपने फैसले के लिए यही कारण बताया है। फिल्म मेकर्स ने कहा था कि यह हमारा भी विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए हर थिएटर में जहां प्रभास की राम-अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ प्रदर्शित की जाएगी, वहां एक सीट विशेष रूप से हनुमान के लिए बिना बेचे आरक्षित की जाएगी।’