Bhopal News: PM मोदी की भोपाल यात्रा को लेकर अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

894
PM Modi's Tweet

Bhopal News: PM मोदी की भोपाल यात्रा को लेकर अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल में 27 जून को रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन एवं मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्यक्रम को देखते हुए कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों की डयूटी लगाई गई हैं। आदेश अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर आकाश श्रीवास्तव, एसडीएम कोलार वृत्त क्षितिज शर्मा, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आदित्य जांगेला, नायब तहसीलदार हुजूर सोनिया परिहार को कार्यक्रम स्थल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के समन्वय अधिकारी एवं सहायक समन्वय अधिकारी, एसडीएम मनोज वर्मा को लाल परेड मैदान हेलिपेड स्थल के प्रभारी अधिकारी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी हरेन्द्र नारायन, एसडीएम शहर वृत्त जमील खान को रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन के समन्वय अधिकारी एवं सहायक समन्वय अधिकारी बनाया हैं।

इसी प्रकार, एसडीएम टीटी नगर संतोष विठालिया, तहसीलदार टीटीनगर अवनीश मिश्रा को रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-1, तहसीलदार आलोक पारे को रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन कॉनकोर्स, राजेश सोरते प्रभारी डिप्टी कलेक्टर, रामप्रकाश पाण्डेय प्रभारी नायब तहसीलदार को प्लेटफार्म नंबर-5 प्रवेश द्वार, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, प्रभारी तहसीलदार गोविन्दपुरा सुनील वर्मा को रानी कमलापति स्टेशन सब-वे, तहसीलदार कोलार वृत्त मनोज शर्मा को रेल्वे स्टेशन मुख्य कार्यक्रम स्थल, एसडीएम एमपीनगर राजेश गुप्ता को बरकतउल्ला हेलिपेड स्थल के प्रभारी अधिकारी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी माया अवस्थी, संयुक्त कलेक्टर प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी को मुख्यमंत्री कार्यालय से राज्य सत्कार अधिकारी से आवश्यक संवाद कर मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम, सभी कार्यक्रमों में अतिविशिष्ट अतिथियों के स्वागतकतार्ओं की सूची के लिए समन्वय, विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के डयूटी पास जारी करने की समुचित व्यवस्था दी गई है।

साथ ही अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भूपेन्द्र गोयल, डिप्टी कलेक्टर अर्चना शर्मा, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर निधि चोकसे को सभी अतिथिगणों का आमंत्रित पत्र वितरण की व्यवस्था करेंगे।