Noorjahan Smiled Because of Lady IPS Officer : बुजुर्ग विधवा महिला का घर ईद से पहले रोशन हुआ!
Bulandshahar (UP) : जिले के खेड़ी गांव में रहने वाली विधवा नूरजहां के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। क्योंकि, इस बुजुर्ग महिला के पास बिजली का बिल जमा कराने के नहीं थे। इस बात की जानकारी ASP अनुकृति शर्मा को हुई, तो वे पुलिस टीम और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ उस बुजुर्ग की झोपड़ी में पहुंच गईं। खुद अपनी जेब से पैसे देकर बिजली का बिल भरा और सामने खड़े होकर बिजली का कनेक्शन जुड़वाया।
अनुकृति शर्मा ने बुजुर्ग महिला को एक पंखा भी भेंट किया। घर के फिर रोशन होते ही बुजुर्ग ने एएसपी के साथ सभी को आशीर्वाद दिया। लंबे समय से सरकारी अधिकारियों के सामने विधवा नूरजहां गुहार लगा चुकी थी। लेकिन, 65 साल की इस महिला के घर में उजियारा नहीं हो सका था।
‘मिशन शक्ति’ की बैठक में जब नूरजहां ने अपना दुखड़ा एएसपी अनुकृति शर्मा को सुनाया, तो ईद से पहले उसके घर में बिजली कनेक्शन जुड़ गया। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं चला रही है। बुलंदशहर में बुजुर्ग महिला के चेहरे पर ख़ुशी एएसपी की वजह से खुशी आईं है।
बैठक में सुनाई थी समस्या
एएसपी आकृति शर्मा ने बताया तीन दिन पहले अगौता थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी में उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में ‘मिशन शक्ति’ की एक बैठक की गई थी। इसमें नूरजहां ने अपने घर में बिजली कनेक्शन के लिए अर्जी लगाई थी। वह बहुत गरीब महिला है और उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। इस वजह से वह कटा हुआ बिजली कनेक्शन नहीं ले पा रही थी।
अनुकृति शर्मा यूपी कैडर की 2020 बैच की IPS अधिकारी हैं। अभी वे बुलंदशहर की सहायक पुलिस अधीक्षक हैं। उन्होंने साल 2019 में UPSC परीक्षा क्लियर की थी। ये उनका चौथा अटेम्प्ट था। इससे पहले वे पढ़ाई के लिए विदेश भी गई थीं। लेकिन, जल्द ही वापस आ गईं। IPS अनुकृति मूल रूप से राजस्थान के के जयपुर की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई वहीं हुई।