100 वर्षीय महिला ने लगवाया टीका, दिया जागरूकता का संदेश…

1001

100 वर्षीय महिला ने लगवाया टीका, दिया जागरूकता का संदेश.

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले में अब कोई न छूटे की थीम पर वैक्सीनेशन केन्द्रों एवं घर-घर जाकर डोर टू डोर किया जा रहा है। जहां इसी के चलते आज एक 100 वर्षीय वृद्ध महिला ने टीका लगवाया है।

इसी क्रम में कोविड वैक्सीन की टीम जिले के ग्राम धमोरा पहुँची जहाँ 100 वर्षीय श्रीमती नन्हीं बाई ने कोविड-19 का कोरोना टीका का प्रथम डोज ग्राम धमोरा की एएनएम द्वारा वैक्सीन का लगवाया जहां उन्होंने सभी स्थानीय लोगों को दोनों डोज समयानुसार लगवाने के संदेश दिया।