New Case on Deepak Madda: जमीन घोटालेबाज दीपक मद्दा पर प्लॉट हड़पने का नया केस!

फरियादी को केस दर्ज कराने में 23 साल लग गए!

1016

New Case on Deepak Madda: जमीन घोटालेबाज दीपक मद्दा पर प्लॉट हड़पने का नया केस!

Indore : जेल में बंद भूमाफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा जेल से बाहर आने के लिए कई जतन कर रहा है। लेकिन। उसकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर तिलक नगर थाने पर उसके खिलाफ 420 में केस दर्ज किया गया। इसमें दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

तिलक नगर थाने में फरियादी सिद्धार्थ पिता राजेंद्र पोखरना निवासी चाणक्यपुरी कॉलोनी के रहने वाले ने शिकायत दर्ज कराई कि 2000 में त्रिशला गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित पिपलियाहाना स्थित कॉलोनी जो कि अब विकास प्राधिकरण की स्कीम नंबर 140 में आती है, वहां पर भूखंड क्रमांक 147 10 लाख रुपए कीमत में संस्था के ऑफिस पर जाकर खरीदा था। लेकिन, भू माफिया दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक जैन उर्फ मद्दा के द्वारा मेरे झूठे कथन करवाकर जयंत बम एवं रविंद्र गम के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़प लिया गया।

इस पूरे मामले में तिलक नगर पुलिस द्वारा अधिकारी के निर्देशन में 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। वही मद्दा अभी जेल में है और उसके साथ आरोपी बनाए गए दो अन्य लोगों को पुलिस तलाश में जुटी है!