UP की पूर्व CM व BSP अध्यक्ष मायावती की माताजी का निधन
New Delhi: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) मायावती की माता का शनिवार (Saturday) को निधन हो गया.
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की ओर से जारी शोक संदेश में कहा गया है कि “अति-दुःख के साथ यह सूचित किया जाता है कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद (Member of parliament) व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) बहन कु. मायावती जी की पूज्य माता रामरती जी का लगभग 92 वर्ष की उम्र में आज हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया है। कुदरत सभी को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। उनका अंतिम संस्कार बहन जी के दिल्ली पहुंचने व परिवार के एकत्र होने पर किया जाएगा.”
मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ ने भी अपने कू एप एकाउंट पर शोक संदेश भेजकर दुख व्यक्त किया है। मायावती की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने अपनी माता के निधन की जानकारी दी है।
सांत्वना देने पहुंची प्रियंका गांधी
इस दुक की घड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार (Sunday) को बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की. प्रियंका गांधी रविवार (Sunday) को मायावती के दिल्ली आवास पर उनकी मां के निधन पर सांत्वना देने पहुंची थीं. प्रियंका गांधी की मायावती से मुलाकात के दौरान बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र भी मौजूद थे. इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा था कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) मायावती जी की माता जी रामरती जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें. ॐ शांति.