एशिया कप विजेता हॉकी खिलाड़ी अदिति पहुंची अपने पूर्व विद्यालय
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जापान से जूनियर हॉकी एशिया कप जीत का प्रथम बार मंदसौर पहुंची अदिति माहेश्वरी का स्वागत व सम्मान विभिन्न क्षेत्रों की सभी संस्था द्वारा किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में मंगलवार को अदिति अपने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर उच्च विद्यालय सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची जहां सर्वप्रथम उनका स्वागत स्कूल बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन के साथ किया गया।
संस्था प्राचार्य सिस्टर ज्योतिस, मैनेजर फादर लॉरेंस, सहायक मैनेजर वीरेंद्र भाभोर, खेल प्रशिक्षक कुलदीप सिंह चौहान, त्रिभुवन कविश्वर, राकेश श्रीवास्तव, रवि कोपरगांवकर,जितेंद्र कनोजिया (ट्रूप कमांडर), जया सिसोदिया, मिनी हॉकी राष्ट्रीय खिलाड़ी सराहना राठौर द्वारा मंच से सम्मानित किया गया।
जूनियर एशिया कप विजेता टीम खिलाड़ी अदिति ने अपनी हॉकी खेल से संबंधित शुरुआती दौर की जानकारी स्टूडेंट्स से साझा की और कहा कि भविष्य के हॉकी खिलाड़ियों ने उनसे सवाल कर जानकारी लेना चाहिए कि खेल की शुरुआत कहां से कैसे हुई किन-किन देशों में अदिति देश के लिए खेल चुकी है पूरे भारत से विभिन्न भाषा व संस्कृति वाले बच्चों के साथ सामंजस्य बिठाकर एक टीम की तरह खेलने में उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
स्टूडेंट्स ने सवाल जवाब भी किये।
इस मौके पर साथ अदिति के पिता अभिनव माहेश्वरी, हॉकी प्रशिक्षक अविनाश उपाध्याय, खेलो इंडिया कोच वैभव चौरसिया आदि मौजूद थे इन सभी का सम्मान भी विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सेन्ट थॉमस शिक्षण संस्था मैनेजर फादर लारेंस ने खेल के साथ जीवन के महत्व के बारे में बताया कि अदिति माहेश्वरी जो इंडिया के लिए गोलकीपर के रूप में अपना दायित्व निभा रही थी वैसे ही जीवन में आने वाले आकस्मिक चुनौतियों से आपको किस तरह से बचना है वह सामना करना है अपने अपने परिवार को सुरक्षित रखना है यह उद्बोधन बच्चों के भविष्य के लिए बहुत प्रेरणादायक साबित होगा।
अदिति का विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं श्रीमती डोरिस मैथ्यू, जोशफ जॉन, डॉन बी जेवियर, डॉ संगीता सिंह रावत एवं समस्त विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
इसके पहले मंदसौर पहुंची एशिया चेम्पियन जूनियर महिला हॉकी टीम खिलाड़ी अदिति माहेश्वरी का नगर में शोभायात्रा के साथ विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, खिलाड़ी एसोसिएशन, राजनेताओं द्वारा एक दिन पूर्व सम्मान किया गया।
सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास, जनपरिषद जिला संयोजक डॉ घनश्याम बटवाल, एफ सी आई डायरेक्टर मदनलाल राठौड़, नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, एएसपी गौतमसिंह सोलंकी, भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी, युवा नेता डॉ भानुप्रताप सिंह, खेल प्रकोष्ठ संयोजक विनय दुबेला, सांसद प्रतिनिधि बंशी राठौड़ सिसोदिया, शैलेन्द्र भंडारी, स्पोर्ट्स ऑफिसर अशोक शर्मा, लॉयन्स झोनल चैयरमेन सीए विकास भंडारी, हॉकी संगठन अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया, अरुण शर्मा, गायत्री प्रसाद शर्मा, संजय लोढ़ा, कपिल भंडारी, सुभाष गंगवाल, शरद धींग, माहेश्वरी समाज सहित अन्य वरिष्ठ एवं गणमान्य ने अदिति माहेश्वरी एवं अभिभावक माता पिता का सम्मान किया।
बरसते पानी मे भी भारत माता चौराहा पर उत्साह और उत्सव का माहौल बन गया।
मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने इस प्रतिनिधि को चर्चा में बताया कि मंदसौर अब हॉकी बैडमिंटन स्केटिंग व्हालीबाल एथलेटिक्स कबड्डी आदि खेलों में पहचान का मोहताज नहीं रहा।
शासन के सहयोग से खेल संसाधन उपलब्ध कराए हैं । इसके अच्छे परिणाम मिलने लगे हैं। स्टेट नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भी मंदसौर जिले के खिलाड़ी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।
दशकों बाद भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम विजेता बनी और उस टीम में मंदसौर की प्रतिभा अदिति ने प्रतिनिधित्व किया यह गर्व की बात है । ऐसा ही अन्य खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन होरहा है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा प्रदत्त सौगात 6 करोड़ रुपये का ऐस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड अब नई नर्सरी बन उभर रहा है।
जिला खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा ने कहा नगर व जिले में खेलों के प्रति अच्छा वातावरण बन गया है ।ग्रामीण क्षेत्रों से भी खिलाड़ी उभरे हैं।