Price of Vegetables Skyrocketed : सब्जियों की कीमतों ने घरों का बजट बिगाड़ा!
Indore : इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान को छूने लगे। सिर्फ टमाटर ही नहीं हरी मिर्च, धनिया और अदरक समेत सभी सब्जियों कीमतें बढ़ गई! मंडी में टमाटर, प्याज, परवल, गोभी और धनिया समेट सभी सब्जियों के दामों में सप्ताह भर में 40 से 50% की बढ़ोतरी हुई। सब्जियों की कीमत बढ़ने से मध्यम और गरीब वर्ग के घरों का बजट बिगड़ गया। उनकी होने की थाली से पौष्टिक सब्जियां गायब हो गई। टमाटर की कीमत एक महीने पहले 10 से 15 रुपए किलो थी, जो 150 से 180 रुपए किलो बिक रहा है।
सिर्फ इंदौर ही नहीं, देश की सभी मंडियों में टमाटर सहित सब्जियों के कीमतें आसमान पर हैं। प्रमुख शहरों में टमाटर की फुटकर कीमत 155 से 170 रुपए किलो तक हो गई। इस कारोबार के जानकारों का कहना है कि सब्जी उत्पादक इलाकों में हाल ही में आए समुद्री तूफान और बारिश के कारण इनकी आपूर्ति में बाधा आई है। इस कारण टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई।
टमाटर के अलावा अन्य हरी सब्जियों की भी कीमत भी काफी बढ़ गई। अदरक और हरी मिर्च तो 200 रुपए किलो बिक रही है। कभी सब्जी वालों से फ्री में मिलने वाला हरा धनिया भी 150 से 200 रु किलो मिल रहा है। चेन्नई में हरी मिर्च 100 तो कोलकाता में साढ़े 3 सौ से 400 किलो तक पहुंच गई। अदरक भी 350 सौ से 400 रु किलो तक बिक रहा है।
गोभी, टमाटर, परवल, भिंडी और धनिया सहित अन्य सब्जियों के दामों में एक सप्ताह के दौरान 50% की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। सब्जियों की कीमत बढ़ने के कारण मध्यम और गरीब की थाली से पौष्टिक सब्जियां गायब हो गई। एक महीने पहले 10 से 15 रु किलो बिकने वाले टमाटर ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया।
सब्जी मंडियों में हरी मिर्च भी आसमान पर पहुंच गए। हरी मिर्च की कीमत 300 रुपए किलो तक पहुंच चुकी है चेन्नई में हरी मिर्च की कीमत ₹200 किलो तक पहुंच गई तो कोलकाता में इसका दाम ₹400 आने वाले दिनों में और बढ़ने की उम्मीद है। सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी जल्द हो जाएगी।