Sandeep Tel Murder Case : संदीप तेल हत्याकांड के आरोपी रोहित सेठी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत!
Indore : चर्चित संदीप तेल हत्याकांड के आरोपी रोहित सेठी को आज सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। वह लंबे समय से जेल में है। संदीप की और से कोर्ट में दिए गए तर्क में कहा गया कि केस में मटेरियल एविडेंस हो चुके हैं। अनेक गवाही के कथन बाकी है और ट्रायल में लंबा समय लग सकता है, ऐसे में उसे जमानत का लाभ दिया जाए। तर्कों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने रोहित को जमानत दे दी।
मनीषपुरी निवासी कमोडिटी कारोबारी संदीप अग्रवाल उर्फ संदीप तेल की 26 जनवरी 2019 को विजय नगर थाने के समीप उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वे अपने आफिस से बाहर निकल रहे थे। पुलिस ने केबल कारोबारी रोहित सेठी सहित मंदसौर के गैंगस्टर सुधाकर, देवीलाल जाट, आर्यन सहित मुख्य शूटर जितेंद्र बना को गिरफ्तार किया था।
पुलिस के मुताबिक करीब 19 करोड़ रुपए के लेनदेन को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इसमें सुपारी लेकर गैंगस्टर सुधाकर मराठा के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर देवीलाल और उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट में संदीप तेली की तरफ से सीनियर अधिवक्ता मुकुल रोहतगी, पुनीत जैन ने पैरवी की।