CM’s Announcement : जनजातीय भाई-बहनों राशन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं

811

Bhopal : जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर से आए जनजातीय बंधुओं को सम्बोधित किया(CM’s Announcement) । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड की दोनों लहर के दौरान मध्यप्रदेश को 9,857 करोड़ रुपए का मुफ्त राशन दिया। आज प्रधानमंत्री ‘राशन आपके ग्राम’ योजना का शुभारंभ कर आपके जीवन को और सरल बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। हमारे जनजातीय भाई-बहनों राशन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। राशन गांवों तक पहुंचेगा और इसे पहुंचाने का काम जनजातीय युवा ही करेंगे, जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा।

CM ने कहा कि सामाजिक समरसता को कायम करते हुए मध्य प्रदेश में पेसा कानून लागू किया जाएगा, जिससे हमारे जनजातीय भाई-बहनों के अधिकारों की रक्षा हो सके। जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण और उत्थान के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं बनाई, जिनका पालन करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आपके जीवन में बड़ा बदलाव लाएंगे। प्रधानमंत्री आपके जीवन को बदलने में प्राण-प्रण से जुटे हुए हैं। केंद्र और प्रदेश योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचाने में मध्यप्रदेश भी पीछे नहीं रहेगा।

कांग्रेस आरोप लगाती है कि हम जनजातीय गौरव के नाम पर पैसे की बर्बादी कर रहे हैं। कांग्रेस ने तो कभी जनजातीय भाई-बहनों के लिए कुछ किया नहीं, हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम कर रहे हैं, तो उन्हें तकलीफ हो रही है। प्रधानमंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश को वैक्सीन की सुरक्षा दी। पहले जहां जीवन रक्षक दवाइयां विदेश से आती थीं, वहीं टीकाकरण के लिए दवा भारत में ही बनवाई। हम आपका अभिनंदन करते हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के वैज्ञानिकों ने कोविड रोधी वैक्सीन का निर्माण किया और अब तक 107 करोड़ से अधिक डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।