Heavy Rain in Indore: शाम को इंदौर में भारी बारिश, शहर की कई सड़कें लबालब!
Indore : दिनभर बादल छाने के बाद साढ़े 4 बजे के बाद अचानक बादल काले हुए और करीब डेढ़ घंटे तक जोरदार पानी गिरा। इस बारिश पूर्वी इलाका सराबोर हो गया। भीग गया है। इससे एलआईजी चौराहा समेत कई जगह एबी रोड पर घुटने-घुटने पानी आ गया। वाहन चालकों को शाम से ही हैडलाइट ऑन करके चलना पड़ा।
भारी बारिश के कारण एबी रोड और बीआरटीएस की कई सड़कों पर लंबा जाम लगता रहा। एलआईजी चौराहा पर अंडरग्राउंड सीवर लाइन से पानी बाहर फिंकता रहा। कनाडिया बायपास चौराहा पर शाम से ट्रैफिक प्रभावित रहा तो बंगाली चौराहा पर भी पानी भर गया। जुलाई के 17 दिनों में से 15 दिन पानी गिरा। लेकिन, इसकी रफ्तार एक जैसी नहीं रही। सामान्यतः जुलाई में 13 दिन में 12 से 14 इंच पानी बरस जाता है।
इस बार जुलाई के 17 में से 15 दिन पानी बरसने के बावजूद इस महीने इंदौर पश्चिम में 8 इंच और पहले 3 इंच बारिश दर्ज की गई। हालांकि दोनों इलाकों में जून और जुलाई में मिलाकर 12-12 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार पानी टुकड़ों में गिर रहा है। दिनभर की झड़ी अभी तक नहीं लगी।
जुलाई में 24 घंटे में अधिकतम सवा दो इंच पानी 7 जुलाई को ही गिरा। बाकी दिन हल्की या कम समय के लिए तेज बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार 1 से 4 जुलाई के बीच मानसून कमजोर रहा। लेकिन, उसके बाद से लगातार एक्टिव है। सोमवार शाम को भी घनघोर बादल छाए और बरसते रहे।
पूर्वी और पश्चिमी इलाका अलग-अलग भीगा
इंदौर के पूर्व और पश्चिम दोनों क्षेत्रों में 12-12 इंच ही बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी क्षेत्र में जुलाई में मानसून ज्यादा मेहरबान है। यहां 17 दिनों में 8 इंच बारिश हुई है, यहां जून में कम पानी बरसा था। दूसरी तरफ पूर्वी क्षेत्र में इस महीने में सिर्फ साढ़े तीन इंच बारिश हुई है। यहां जून में ज्यादा पानी गिरा था।