खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी,दो डंपर जप्त किए

1568

खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी,दो डंपर जप्त किए

Ratlam : कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश में जिला खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी हैं।आज दोपहर विभाग ने कार्यवाही करते हुए 01 जेसीबी और 02 डंपर को अवैध उत्खनन करते हुए जप्त किए।

मामले में जानकारी देते हुए जिला खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल ने बताया कि बुधवार को विभाग के अमले ने नामली थाना अंतर्गत अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक डम्पर जब्त किया इसी प्रकार पिपलौदा थाना के अंतर्गत नांदलेटा रोड पर अवैध मुरम उत्खनन पर एक जेसीबी तथा एक डंपर को जप्त किया।