छत्तीसगढ़ विधानसभा में I Love You पर हुई जमकर डिबेट, लगे ठहाके,जानिए क्या है पूरा मामला!
छत्तीसगढ़ विधानसभा में ‘आई लव यू’ की गूंज
रायपुर: सावन के महीने में आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में I Love You को लेकर जमकर डिबेट हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सहित सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने इस मामले पर अपनी अपनी राय रखी और जमकर ठहाके लगाए सदन की कार्यवाही की शुरुआत में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा को I LOVE U कहा तो सदन में जमकर ठहाके लगे।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि चंद्राकर ने लखमा को I LOVE U कहा या उनके विभाग को। CM भूपेश पहुंचे तो अध्यक्ष ने इसका जिक्र किया। इस पर चंद्राकर ने मुख्यमंत्री को भी I LOVE U कहा, बीच में भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले ने अध्यक्ष से पूछा मैं यह जानना चाहता हूं I LOVE YOU किसे कहा जाता है।
चंद्राकर के बयान पर मुख्यमंत्री बघेल ने भी फौरन अपनी प्रतिक्रिया दी. बघेल ने कहा, “मैं जब भी आता हूं तो चंद्राकर जी उत्तेजित हो जाते हैं. यानी मैं उत्प्रेरक का काम करता हूं. कल वे नख-शिख वर्णन कर रहे थे और आज आई लव यू बोल रहे हैं. अजय जी के शौक में परिवर्तन हो रहा क्या?”
मुख्यमंत्री ने खड़े होकर कहा- अजय जी कल मेरे चेहरे की तारीफ कर रहे थे। आज लखमा को I LOVE YOU बोल रहे हैं। अजय जी क्या बदल गए हैं। इस पर कांग्रेस के विधायक अरुण वोरा ने कहा कि अजय चंद्राकर की I LOVE U बोलने की उम्र नहीं है। अगर वे इस उम्र में I LOVE U बोलेंगे तो हम क्या करेंगे। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि आपके दिमाग में अश्लीलता भरी है। इस पर अरुण वोरा ने आपत्ति जताई।
इस चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अजय चंद्राकर से कहा कि आज आप संतुष्ट नजर आ रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के आने पर उत्तेजित हो गए। इस पर चंद्राकर ने कहा I LOVE YOU हम किसी को भी बोल सकते हैं। इस पर सदन में ठहाके लगे।
तो दिल करता है इलू इलू, इलू इलू