Earthquake:नेपाल के साथ भारत के 7 राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

1138

Earthquake: नेपाल के साथ भारत के 7 राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली:राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके ,तेज झटकों से हिला जयपुर शहर, विस्फोट जैसी आई आवाज, संभवतया पहली बार इतने तेज झटके किए गए महसूस, पहला भूकंप सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर आया पहला झटक  से 4 बजकर 25 मिनट के बीच 3 झटके महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार तीन झटके आए हैं।

राजस्थान से लेकर मणिपुर  तक शुक्रवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. एक ओर जहां राजस्थान में भूकंप के बार-बार झटके महसूस किए गए, वहीं मणिपुर में भी भूकंप से धरती डोली. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक घंटे में तीन बार धरती हिली और भूकंप के झटकों से सहमे लोग घरों से बाहर निकलते दिखे. जयपुर समेत आसपास के इलाकों में भूकंप के ताबड़तोड़ झटकों से पूरा शहर सहम गया और लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर भागते दिखे. जयपुर में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता क्रमश: 3.1, 3.4 और 4.4 मापी गई. फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जयपुर शहर में शुक्रवार यानी आज सुबह एक घंटे के अंतराल में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए और तीनों बार इसकी तीव्रता अलग-अलग मापी गई. जयपुर में सबसे लेटेस्ट भूकंप के झटके सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी सूचना दी. इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी.

समाचार एजेंसी एएनआई ने आगे बताया कि इससे पहले 4.22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 3.4 मापी गई थी. वहीं, सबसे जोरदार भूकंप 4 बजकर 9 मिनट पर आया था. जयपुर में सुबह 4.9 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई. हालांकि, अब तक इन तीनों भूकंप के झटकों से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, भूकंप इतना तेज था कि सो रहे लोगों की भी नींद खुल गई और वे घरों से बाहर भागते दिखे. झटकों से सहमे लोग फोन पर अपने परिजनों का हालचाल लेते दिखे.

Weather Update: MP और मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश के आसार Weather Update: MP और मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश के आसार