उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले हुए सम्मानित

प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया तथा प्रेस फोटो ग्राफी करने वालों का हुआ सम्मान

869

उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले हुए सम्मानित

Ratlam : रतलाम प्रेस क्लब ने रविवार को सैलाना रोड स्थित अमृत गार्डन में उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक चेतन्य काश्यप, डीआईजी मनोज कुमार सिंह रहे। विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार और निर्णायक कीर्ति राणा, ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा रहे।

WhatsApp Image 2023 07 31 at 08.26.19

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चना कर किया गया।अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी, सचिव यश शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ हिमांशु जोशी, अमित निगम तथा सुजीत उपाध्याय, सहसचिव रमेश सोनी, मुबारिक शैरानी तथा कोषाध्यक्ष राजेन्द्र केलवा तथा कार्यकारिणी सदस्य हेमन्त भट्ट, दिनेश दवे, राजेश पोरवाल, के के शर्मा, दिलजीत सिंह मान, शुभ दशोत्तर, प्रदीप नागोरा, चंद्रशेखर सोलंकी, नीरज बरमेचा, दिव्यराज सिंह राठौर, सिकंदर पटेल ने किया। विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन सुरेन्द्र जैन, वरिष्ठ पत्रकार आरिफ कुरेशी, नीरज कुमार शुक्ला, अदिति मिश्रा रहे।

कार्यक्रम को विधायक काश्यप, डीआईजी मनोज कुमार सिंह, कीर्ति राणा तथा एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने संबोधित किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार गण तथा शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

यह हुए सम्मानित

▫️प्रिंट मीडिया

प्रथम आरिफ कुरेशी
द्वितीय जितेन्द्र श्रीवास्तव
तृतीय अदिति मिश्रा

▫️इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

प्रथम यशवन्त सिंह राठौर
द्वितीय चन्द्रशेखर सोलंकी
तृतीय सुधीर जैन

 

▫️डिजिटल मीडिया

प्रथम हेमन्त भट्ट,
द्वितीय असीमराज पांडे,
तृतीय दिव्यराज सिंह राठौर

▫️फोटोग्राफी

चिंटू मेहता

उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार

▫️राजेन्द्र केलवा,
▫️के के शर्मा,
▫️डी एन पंचोली
▫️ संजय पाठक
▫️ विकल्प मेहता
▫️ राजेश पुरोहित
▫️ जयदीप गुर्जर
▫️ विवेकानंद चौधरी
▫️नीरज बरमेचा

संचालन तथा आभार

कार्यक्रम का संचालन नीरज बरमेचा,अदिति मिश्रा तथा आभार सचिव यश शर्मा ने किया।

दिवंगत पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के समापन पर दिवंगत हुए पत्रकारों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।