महाकाल सवारी के दौरान चोरी/जेबकटी एवं अशांति फैलाने वाले 38 असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा

दो इनामी बदमाशों को पकड़ा, 12 मोबाईल धारकों को गुम हुए मोबाईल लौटाए

462

महाकाल सवारी के दौरान चोरी/जेबकटी एवं अशांति फैलाने वाले 38 असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: श्रावण माह के चलते उज्जैन जिले में महाकाल व अन्य मंदिरों के दर्शन हेतु दीगर जिले एवम् मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालुगण भारी संख्या में आकर श्री महाकाल व महाकाल सवारी का दर्शन लाभ ले रहे है ।

उक्त व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के नेतृत्व में उज्जैन पुलिस द्वारा सक्रियता से निगरानी रखी जा रही है एवं एवम् आम जनता/ श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहायता में प्राथमिकता देने हेतु उज्जैन पुलिस के प्रयास लगातार जारी है। अपराधो की रोकथाम हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा समस्त थानों से आसूचना संकलन ,क्राइम सेल व साइबर सेल की एक टीम गठित की गई है।

इसी क्रम में सोमवार को 12 श्रद्धालुओं के गुम हुए मोबाइलों की तस्दीक करने के पश्चात मोबाईल धारको को बुलाकर उनके मोबाइल लौटाए गए। उज्जैन पुलिस की आसूचना टीम ने कुल 38 असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व महाकाल सवारी के दौरान पकड़ा। इनमें से थाना गौतमपुरा इंदौर से ₹ 3000 का इनामी बदमाश सचिन पिता रामप्रसाद जाति पारदी निवासी वर्मा जी का कुआ थाना पवासा जिला उज्जैन तथा थाना पंवासा से ₹ 2000 का इनामी बदमाश राजपाल पिता चण्ड उर्फ चन्दुल जाति पारदी निवासी थाना पंवासा जिला उज्जैन के इनामी बदमाश है जिनकी धरपकड़ कर उज्जैन पुलिस ने सक्रियता की मिसाल कायम की है।