सोमवार को 2 हजार श्रद्धालु जाएंगे बाबा महाकाल तीर्थ की यात्रा पर

रतलाम के समाजसेवी प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार निकाल रहा निशुल्क यात्रा

658
सोमवार को 2 हजार श्रद्धालु जाएंगे बाबा महाकाल तीर्थ की यात्रा पर

सोमवार को 2 हजार श्रद्धालु जाएंगे बाबा महाकाल तीर्थ की यात्रा पर

Ratlam : रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा सावन एवं अधिक मास के प्रत्येक सोमवार को शहरवासियों को रतलाम से उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा निशुल्क कराई जा रही हैं। इसी कड़ी में श्रावण मास के पांचवें सोमवार 7 अगस्त को 2 हजार श्रद्धालुओं को रतलाम से उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा कराई जाएगी।यह यात्रा सुश्री परमेश्वरी दीदी मोडासा (गुजरात)के आतिथ्य में सिविक सेंटर स्थित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से प्रात: 7 बजे से प्रारंभ होगी।यात्रा में इस बार सभी श्रद्धालु पीले वस्त्र में शामिल होंगे।

रतलाम शहर से पहली बार शहरवासियों को उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा कराने का बीड़ा रतलाम जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार ने उठाया है।यात्रा को लेकर शहरवासियों में उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा हैं।और शहरवासी बढ़चढ़ कर यात्रा में शामिल हो रहे हैं।राठौड़ परिवार के प्रकाश प्रभु राठौड़ ने बताया देश,प्रदेश व रतलाम शहर में खुशहाली की कामना, अच्छी बारिश एवं सनातन धर्म की अलख जगाने को लेकर शहरवासियों को बाबा महाकाल उज्जैन की निशुल्क यात्रा कराई जा रही है।

सोमवार को 2 हजार श्रद्धालु जाएंगे बाबा महाकाल तीर्थ की यात्रा पर

यात्रा काशी विश्वनाथ महादेव की पूजा-अर्चना एवं अभिषेक कर 108 पवित्र स्थानों के जल कलश की पूजा कर प्रारंभ की जाएगी।इस जल से बाबा महाकाल का अभिषेक किया जाएगा। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद भजन संध्या का आयोजन कर देश,प्रदेश एवं रतलाम शहर के लिए खुशहाली की कामना की जाएगी।यात्रा में श्रद्धालुओं की देखरेख व किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए इसके लिए स्वास्थ्य टीम के साथ ही अलग-अलग बसों में सेवक रहेंगे।यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार,फलाहार व सात्विक भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी।राठौड़ परिवार के प्रकाश प्रभु राठौड़ ने शहर के समस्त धार्मिक, सामाजिक,राजनैतिक संगठनों व सर्व समाज से यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया हैं।

इन मार्गों से होकर निकलेगी यात्रा
यात्रा काशी विश्वनाथ मंदिर सिविक सेंटर से प्रारंभ होकर लोकेंद्र टॉकीज,गायत्री टॉकीज, सैलाना बस स्टैंड,राम मंदिर,गुजरात स्वीट्स, जवाहर मुख्य रोड,अंबे माता मंदिर जवाहर नगर, गांधी नगर चौराहा,सेंट स्टीफेन स्कूल,रेलवे कॉलोनी,रेलवे हॉस्पिटल, चीनी मिल,इंडस्ट्रियल एरिया,रेलवे फाटक, मारुति सुजुकी शोरूम, पहलवान बाबा की दरगाह,डी-मार्ट शोरुम, मिड टाउन कॉलोनी,प्रताप नगर ओवरब्रिज,कृषि टंउपज मंडी,सालाखेड़ी नगर सीमा से होते उज्जैन की ओर प्रस्थान करेगी।यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य है।पंजीयन 100,शास्त्री नगर कार्यालय पर निशुल्क किए जा रहे हैं।