राजस्थान में 7 अगस्त से अस्तित्व में आ जायेंगे 19 नए जिले

मुख्यमंत्री ने स्थापना समारोह में मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

688

राजस्थान में 7 अगस्त से अस्तित्व में आ जायेंगे 19 नए जिले

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में घोषित 19 नए जिलों की स्थापना के समारोह सात अगस्त सोमवार को नए ज़िला मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा ।

मुख्यमंत्री गहलोत ने इस कार्यक्रम में मंत्रियों को जिले आवंटित किए हैं जहां पर वे मौजूद रहकर नए जिले की स्थापना कार्यक्रम में भाग लेंगे।

मंत्रिमंडल विभाग द्वारा जारी आदेश में जिलों के स्थापना के अवसर पर मंत्रियों को समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश के मुताबिक जयपुर शहर और ग्रामीण जिले के लिए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को जिम्मेदारी दी गई है। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग को जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण जिले की, श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई को सांचौर जिले की, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत को नीमकाथाना, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को दूदू की, जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी को शाहपुरा की  स्थापना के समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Image 2023 08 06 at 8.25.02 PM

शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला  और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद को फलोदी जिले की, खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को सलूंबर की, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश को ब्यावर जिले की,  वन मंत्री हेमाराम चौधरी  कोबालोतरा जिले की, राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल को अनूपगढ़ की, खान मंत्री प्रमोद भैया जैन को केकड़ी जिले की केकड़ी जिले की, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली को खैरतल-तिजारा जिले की, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को डीडवाना कुचामन की, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को दी जिले की, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव को गंगापुर सिटी जिले की और उच्च शिक्षा  राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव को  कोटपूतली बहरोड जिले के स्थापना दिवस  समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।