Air Groom : हेलीकॉप्टर से दुल्हन को ब्याहने आया दूल्हा!
Neemuch : राजस्थान से एक दूल्हा अपनी दुल्हन को ब्याहने हेलीकॉप्टर से नीमच के सरवानिया महाराज आया। ये दूल्हा न तो कोई बड़ा उद्योगपति था, न अभिनेता या नेता। पर उसके पिता की इच्छा थी, कि जब उसका बीटा शादी करे,
हेलीकॉप्टर से बारात लेकर जाए। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर गौरव ने अपने पिता का सपना साकार किया।
राजस्थान के भीलवाड़ा के पन्नालाल गाडरी के बेटे गौरव का विवाह नीमच जिले के सरवानिया महाराज के रामप्रसाद पाल की पुत्री चेतना से तय हुआ था। विवाह का मुहूर्त निकला। लेकिन, दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने नीमच पहुंचा तो हेलीकॉप्टर में सवार होकर।
हेलीकॉप्टर में दूल्हे के साथ उसकी दो बहनें, पिता और फूफा जी सवार थे। अन्य बाराती बस, कार व अन्य संसाधनों से नीमच आए। सरवानिया महाराज में बारात का भव्य स्वागत हुआ। दूल्हे ने कहा कि मेरे पिता का सपना था कि हेलीकॉप्टर से बारात लेकर जाना है।
Dengue Attack : इंदौर में मरीजों का आंकड़ा 1000 पार
पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर गौरव ने बताया कि पिता ने मेरे जन्म के साथ ही इस सपने को देखा था। पिता के इसी सपने को आज पूरा कर मन को बड़ी शांति मिल रही है। परिजन भी शादी को लेकर बड़े उत्साहित है।
दूल्हे के पिता पन्नालाल गाडरी ने कहा कि मैंने यह सपना देखा था कि मेरे बच्चे की शादी धूमधाम के साथ हो। मेरा बेटा राजकुमार की तरह हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने जाए।
आज मेरा यह सपना साकार हो रहा है। भगवान की असीम कृपा से बेटे ने मेरे सपने को साकार कर मुझे उपहार दिया। मैं आज बहुत खुश हूं। बेटे की शादी की खुशी तो हर पिता को होती है, लेकिन मुझे दोगुनी खुशी मिली।
शनिवार को इस हाई प्रोफाइल शादी ने जमकर चर्चा हुई। क्योंकि, दूल्हा जीवन संगिनी को लेने घोड़े पर नहीं, हेलीकॉप्टर में सवार होकर जो आया था। जैसे ही दूल्हे का हेलीकॉप्टर हेलीपेड पर उतरा, उसे देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई।
Kissa-a-IAS : लोग ताने मारते थे,क्या बेटियों को Collector-SP बनाओगे और उन्होंने बनकर दिखा दिया