Illiciot Liquor Siezed: 17 प्रकरण पंजीबद्ध,14 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर आबकारी की अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही है जारी

313

Illiciot Liquor Siezed: 17 प्रकरण पंजीबद्ध,14 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर:
इंदौर जिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. श्री इलैयाराजा टी के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विक्रय, निर्माण और परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।
सोमवार को आबकारी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 17 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये और  14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरणों में कुल 16.2 बल्क लीटर देशी मदिरा, 2.01 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 41.5 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त किया गया। 150 कि.ग्रा. महुआ लहान एवं 0.5 कि.ग्रा. भांग भी जप्त की गई।  जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 29 हजार 885 रूपये है।