नेता प्रतिपक्ष की विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया रोड शो एवं जनसभा को संबोधित, उमड़ी भारी भीड़

643
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नेता प्रतिपक्ष की विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया रोड शो एवं जनसभा को संबोधित, उमड़ी भारी भीड़

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड. लाड़ली बहना सम्मेलन में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की विधानसभा भिंड जिले की लहार विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रोड शो किया। रोड शो में उभरते हुए जनसैलाब को देखकर मुख्यमंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा कि यह जनसैलाब देखकर वह कह सकते हैं कि गोविंद सिंह जी तुम्हारे अन्याय और आतंक के साम्राज्य को यह जनता जलाकर राख कर देगी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का गुणगान करते हुए कहा कि लड़की को बोझ ना समझें और जेंडर रेशियो बढ़ सके इसके लिए वह लाड़ली लक्ष्मी योजना लेकर आये। अब बहनों की जरूरतों को देखते हुए उन्होंने लाडली बहना योजना की सौगात मध्यप्रदेश की बहनों को दी है ताकि वह अपनी छोटी मोटी जरूरतों को पूरा कर सकें। यही नहीं उन्होंने मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सीखो और कमाओ योजना के बारे में बताते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश के युवाओं को फैक्ट्रियों में काम करते हुए 8000 रुपये का स्टाइपेंड मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मिलेगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को देश विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बिना किसी जाति भेद के फीस भरने की जिम्मेदारी सरकार लेगी।

देखिए वीडियो-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के लिए भगवान का वरदान बताया है। उन्होंने कहा कि यह जनता की जिंदगी बदलने का अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं। लगातार वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध, सम्पन्न और शक्तिशाली भारत का निर्माण प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कल सागर आ रहे हैं जहां पर वह संत रविदास के मंदिर का शिलान्यास करेंगे और कई सौगातें मध्यप्रदेश को देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री की सरकार और यहां मेरी सरकार डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश को आगे बढ़ा रही है। लेकिन लहार वाले पीछे रह गए। उन्होंने कहा कि यहां के चुने हुए प्रतिनिधि कभी लहार की बात ही नहीं करते। वह पता नहीं कौन सी अकड़ में रहते हैं। आपको बता दें की लहार से लगातार सातवीं बार विधायक बने डॉक्टर गोविंद सिंह वर्तमान में मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठे हुए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने इस बार जनता से भाजपा को समर्थन देने की जोरदार अपील की है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह मुख्य धारा में चलें, प्रधानमंत्री के साथ चले, भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ चलें। भारतीय जनता पार्टी का एमएलए बनाओ हम तस्वीर भी बदल देंगे और तकदीर भी बदल देंगे।

Mandsaur News: बैंकिंग सेवाएं वर्तमान में बहुत महत्वपूर्ण हो गई हैं, बैंक कर्मियों का दायित्व भी बढ़ा है – श्री चंद्रावत